Fixed Deposit: ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी कराने पर दे रहें हैं, अधिक ब्याज, जानें विस्तार से
Fixed Deposit: अधिकतर वरिष्ठ नागरिक ऐसे निवेश विकल्प खोजते हैं जो रिस्क फ्री (Risk Free Investment Option) हो, जिसमें उन्हें टैक्स बेनिफिट्स (Tax Benefits) मिले, उनका निवेश सुरक्षित हो और गारंटीड रिटर्न मिले। आज हम अपने उन वरिष्ठ निवेशकों के लिए एफडी का विकल्प लेकर आए हैं जो बाजार के जोखिमों का सामना नहीं करना चाहते। क्योंकि कुछ बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की अधिक पेशकश की जा रही है। आइए बताते हैं आपको कि कौन-कौन सी बैंक एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ा रही हैं;
इंडिया ने की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी (Reserve Bank of India hikes interest rates)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस हफ्ते की शुरुआत में ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई है। जहां एक तरफ रेपो रेट में इजाफे की वजह से लोन लेना महंगा हो चुका है वहीं दूसरी तरफ एफडी ज्यादा आकर्षक हो गई है। कुछ बैंक के हैं जो वरिष्ठ नागरिको को दो करोड़ से कम की FD पर 7% का ब्याज दे रहे हैं।
Bandhan Bank
4 मई 2022 से बंधन बैंक ने अपने एफडी के ब्याज की दरों में परिवर्तन किया है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 2 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की अवधि के लिए दो करोड़ रुपए से कम की धनराशि की एफडी कराता है तो उसे जमा पर 7% का ब्याज मिलेगा। वहीं 1 वर्ष की अवधि के लिए बैंक द्वारा 6.5% और 5 से 10 साल की अवधि के लिए 6.35% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
RBL Bank
इस बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24 महीने से अधिक और 36 महीने से कम की अवधि पर 7% का ब्याज 2 करोड़ से कम के जमा पर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बैंक में टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम में ब्याज की दर समान है। आइए देखते हैं कितनी समयावधि पर कितना ब्याज दिया जा रहा है;
● 36 महीने से 60 महीने 1 दिन पर बैंक द्वारा 6.80% का ब्याज दिया जा रहा है।
● 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि पर 6.75% का ब्याज।
● बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज ऑफर कर रही है।
Indusland Bank
वरिष्ठ नागरिकों को इंडसलैंड बैंक की तरफ से 2 साल से 60 महीने के कम की अवधि पर 7% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं 270 दिनों से 364 दिनों तक बैंक की तरफ से प्रदान की जाने वाली ब्याज की दर है 6%।