Fasal Bima Yojana: ये कंपनियां देती है किसानों को फसल बीमा का लाभ, जानिए कितनी मिलती है सब्सिडी
किसान फाइल फोटो
Fasal Bima Yojana: प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। जिसमें खुले आसमान के नीचे खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। इन हालातों में किसानों के पास आमदनी मिलना तो दूर दो वक्त की रोटी के लाले पड़ जाते हैं। किसान कि इस बर्बादी को देखते हुए सरकार ने फसल बीमा की सुविधा प्रदान कर रही है। फसल बीमा के माध्यम से किसानों को अनुमानित एक निश्चित भरपाई बीमा कंपनी प्राकृतिक आपदा के बाद देती हैं। फसल बीमा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
क्या है फसल बीमा योजना
प्राकृतिक आपदा में फसल के नुकसान होने पर किसानो को राहत पहुंचाने के लिए फसलों का बीमा किया जाता है। जिन किसानों द्वारा अपनी फसल का बीमा करवा लिया जाता है उन्हें किसी भी प्राकृतिक आपदा में फसलों के नुकसान होने पर उसकी भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाती है। इसके लिए किसानों को एक निश्चित राशि फसल के शुरुआती दिनों में बीमा कंपनी मे जमाकर फसल का बीमा करवाना पड़ता है।
देना पड़ता है प्रीमियम
जानकारी के अनुसार फसल बीमा में किसान को बीमा करवाने के बाद उसका प्रीमियम भी जमा करना पड़ता है। इसके लिए अलग-अलग फसलों में अलग-अलग प्रीमियम निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार खरीफ की फसलों पर 2 प्रतिशत तथा रवि की फसलों में 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान किसान द्वारा किया जाता है। वही खरीफ और रबी की वार्षिक बागवानी तथा तथा वाणिज्यिक पर 5 प्रतिशत या उससे कम प्रीमियम जमा करना होता है।
यह कृषि बीमा कंपनी करती है फसलों का बीमा
केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर कई बीमा कम्पनी मौजूद हैं जिनके द्वारा फसलों का बीमा किया जाता है। जैसे ही आप बीमा करेने के लिए पीएम फलस बीमा योजना के आधिकारिक वेबसाइट खोलेंगे तो उसमें कई बीमा कम्पनियां दिखेंगी।
- बजाज आलियांज
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
- यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड