Fact Check : बेरोजगार लोगों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार रूपए, गवर्नमेंट ने दी जानकारी
Berojgari Bhatta : सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा समय-समय पर आम आदमियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, कभी लोगों को राशन उपलब्ध करवाकर दिया जाता है तो कभी उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं। लेकिन इन्ही योजनाओं की आड़ में कुछ लोग फ्रॉड का शिकार हो रहें हैं। क्योंकि इन दिनों ऐसा ही कुछ मैसेज वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना
व्हाट्सअप पर बेरोजगारी भत्ता का एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है केंद्र की सरकार की तरफ प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जा रही है, जिसमें देश के बेरोजगार युवकों को 6 हजार रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, और दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा है.
PIB ने बताया फर्जी मैसेज का सच
दरअसल PIB ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट करके इस मैसेज को फेक बताया है, साथ ही यह भी कहा है सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है, साथ ही ऐसे फर्जी मैसेज (Fraud Messages) से सावधान व शेयर न करने का सुझाव भी दिया है।
यानी की ऐसी कोई भी योजना केंद्र सरकार के द्वारा नहीं चलाई जा रही है। ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
फर्जी मैसेज ऐसे करें चेक
अगर आपके पास कोई भी ऐसा फर्जी मैसेज आता है तो पहले तो उससे सतर्क हो जाएं, लेकिन इसकी जांच करने के लिए PIB की ऑफिसियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाकर मैसेज का फैक्टचेक कर सकते हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher