बिज़नेस

Facebook Comment Kaise Band Kare फेसबुक में कमेंट बंद करने का ये है तरीका

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
17 Aug 2022 12:45 PM IST
Updated: 2022-08-17 07:16:18
Facebook Comment Kaise Band Kare फेसबुक में कमेंट बंद करने का ये है तरीका
x
How To Turn Off Facebook Comment: फेसबुक के कमेंट से हो गए है परेशान तो बंद करने का ये है तरीका

How To Turn Off Facebook Comment, Facebook Comment Kaise Band Kare: देश की आधी जनसँख्या फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल करती है. यदि आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है और FB Comment से परेशान हो चुके है तो आज हम आपको फेसबुक ग्रुप (How To Make Facebook Group) या फेसबुक के कमेंट बंद करने का तरीका बताने जा रहा है. आपको बता दे की पर्सनल एकाउंट (Personal Account) पर किये गए पोस्ट पर कमेंट बंद करने के लिए फेसबुक की ओर से कोई विकल्प नहीं किया गया है. फेसबुक अकाउंट की कुछ सेटिंग्स (Facebook Account Settings) में बदलाव कर आप अनचाहे लोगों की कमेंटबाजी अपने पोस्ट पर बंद कर सकते हैं.

Facebook Comment Aise Band Kare

स्टेप-1: अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें और बायीं तरफ पैनल पर "Groups" पर क्लिक करें.

स्टेप-2: अगर आप एक से ज्यादा ग्रुप से जुड़े हैं तो जिस ग्रुप के पोस्ट पर कमेंट बंद करना है उसे सलेक्ट करें.

स्टेप-3: जिस पोस्ट पर कमेंट बंद करना है उसके दायीं ओर उपर में बने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

स्टेप-4: "Turn Off Commenting" पर क्लिक करें और इस तरह कमेंट उस पोस्ट पर बंद कर जाएंगे. आप चाहें तो कमेंट पूरी तरह से बंद करने की बजाय "Slow Down Comments" या "Limit Activity" का भी चयन कर सकते हैं.

Personal Facebook Post Par Comment Kaise Band Kare, Facebook Post Settings

फसबूल प्राइवेसी सेटिंग्स (Facebook Privacy Settings) में जाकर आप अपने पोस्ट पर कमेंटबाजी को कंट्रोल जरूर कर सकते हैं.

स्टेप-1: अपने फेसबुक अकाउंट पर जाएं और लेफ्ट पैनल पर नजर आ रही प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.

स्टेप-2: "Settings & Privacy" को सलेक्ट करें.

स्टेप-3: Settings> Privacy> Public Posts पर जाएं

स्टेप-4: "Public Post Comments" के लिए "Edit" ऑप्शन सलेक्ट करें.

स्टेप-5: "Who can comment on your public posts?" के लिए "Friends" पर क्लिक करें

स्टेप-6: "Friends" पर क्लिक करने से आपके सभी पोस्ट्स पर केवल सीमित संख्या में ही कमेंट्स होंगे.


Next Story