Elon Musk's Share market Tips: शेयर मार्केट में कब और कैसे इन्वेस्ट करना है खुद एलोन मस्क से समझ लीजिये
Elon Musk's Share market Tips: दुनिया के सबसे रईस इंसान एलोन मस्क ने शेयर मार्केट में कब और कैसे इन्वेस्ट करें इसपर खास टिप दी है. उन्होंने लोगों को बताया है कि कैसे सही इन्वेस्टमेंट चुनकर वह अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट की दुनिया में नए-नए हैं तो एलोन मस्क की शेयर मार्केट टिप आपके बहुत काम आ सकती है.
Elon Musk Business Tip: एलोन मस्क ने नए इन्वेस्टर्स को बताया है कि कब और कैसे कितना कहां इन्वेस्ट करना चाहिए और कब किस शेयर को खरीदना और बेचना चाहिए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति फ्री में बता रहे हैं कि शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए
एलोन मस्क की शेयर मार्केट टिप
मस्क का कहना है कि किसी भी इन्वेस्टर को उन कंपनियों के स्टॉक खरीदने चाहिए जिन्हे वो खुद बनाती है. और आपका उसपर विश्वास है. लोगों को अपना स्टॉक तभी बेचना चाहिए जब उन्हें लगे कि कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट बेकार है. लेकिन मार्केट के छोटे-मोठे उतार चढाव से इन्वेस्टर को घबराना नहीं चाहिए
एलोन मस्क के अनुसार शेयर कब बेचना चाहिए
मस्क कहते हैं कि किसी शेयर को तब ही बेचें जब उसके प्रोडक्ट बदतर हो जाएं। मस्क का कहना है कि इन्वेस्ट तब करें जब कंपनी अपना खुद का प्रोडक्शन करती हो और तभी बेचें जब उस कंपनी का प्रोडक्ट ख़राब हो जाए.
एलोन मस्क ने यह ज्ञान ट्विटर में दिया है. इसके बाद उनकी शेयर मार्केट टिप को जानकर लोगों ने हज़ारों कॉमेंट्स किए हैं. और मस्क को शुक्रिया कहा है.
Since I've been asked a lot:
— Elon Musk (@elonmusk) May 1, 2022
Buy stock in several companies that make products & services that *you* believe in.
Only sell if you think their products & services are trending worse. Don't panic when the market does.
This will serve you well in the long-term.
Elon Musk Net Worth Now
फ़ोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसर एलोन मस्क की वर्तमान संपत्ति 268.2 बिलियन डॉलर है। उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीद लिया है.