एलन मस्क का कर्मचारियों को अल्टीमेटम: हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस आओ या नौकरी छोड़ो
न्यूयॉर्क. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) में वर्कफ्रॉम होम (Work From Home) पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। कंपनी के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला के कर्मचारियों को ईमेल भेजकर साफ शब्दों में कहा है कि या तो हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस आकर नौकरी करो या कंपनी से दफा हो जाओ।
एलन मस्क ने दो अलग-अलग ईमेल में कहा कि कर्मचारियों को टेस्ला के ऑफिस में प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे के लिए उपस्थित होना जरुरी है। ऑफिस में यदि आप नहीं दिखते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है।
मस्क ने दूसरे ईमेल में लिखा, कर्मचारी जितने वरिष्ठ हों, उनकी ऑफिस में उपस्थिति उतनी ही जरूरी होती है। इसी वजह से मैं कंपनी कारखाने में इतनी अधिक देर तक रहता हूं। अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो जाती।