बिज़नेस

एलन मस्क स्मार्टफोन कंपनी शुरू करने वाले हैं? कहा- मेरे ट्विटर को कुछ हुआ तो फिर समझ लेंगे

एलन मस्क स्मार्टफोन कंपनी शुरू करने वाले हैं? कहा- मेरे ट्विटर को कुछ हुआ तो फिर समझ लेंगे
x
Elon Musk Going To Start A Smartphone company: मस्क ने कहा अगर ऐसा हुआ तो खुद का मोबाइल बनान पड़ेगा

Elon Musk to start smartphone company: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) के पास इफरात पैसा है. और अब वो पैसे की ताकत को दिखाना शुरू कर चुके हैं. 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क खुद की मोबाइल कंपनी शुरू करने की बात कह रहे हैं.

मस्क ने कहा है कि अगर मेरे ट्विटर को किसी ने अपने अप्लीकेशन स्टोर से हटाया, तो मैं Apple और Android का अल्टरनेट स्मर्टफ़ोन कंपनी शुरू कर दूंगा (Elon musk produce his own smartphone)

एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा

मस्क जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कहते वो तो डेफिनेटली करते हैं. एलन मस्क ने कहा है कि अगर Twitter को Google और Apple ने अपने App Store से हटा दिया तो कसम से बता रहे हैं अपनी मोबाइल कंपनी शुरू कर दूंगा और फिर इन दोनों मोबाइल कंपनियों को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे दूंगा

दरअसल मस्क ने ये बात तब कही जब Google और Apple ने अपने ऐप स्टोर से Twitter को बूट कर दिया। मस्क को लग रहा है कि ये दोनों कंपनियां अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने वाली हैं.

जो मंगल में रॉकेट भेज रहा वो मोबाइल नहीं बना सकता?

एलन मस्क के एक फैन ने ट्वीट किया और कहा- एलन भाई अब तक आप अपनी खुद की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डाल दो, आधा देश तो अपने आप Apple और Android को छोड़ देगा। जो आदमी मार्स के लिए रॉकेट बना सकता है क्या वो छोटा सा स्मार्टफोन नहीं बना सकता?

इसके जवाब में मस्क ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं अल्टेरनेटिव मोबाइल बनाना शुरू कर दूंगा


Next Story