दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलन मस्क छोड़ना चाहते हैं जॉब, जानिए क्यों
दुनिया के सबसे अमीर सख्स और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elan Musk ) अब जॉब छोड़ना चाहते है एलन मस्क अभी तक लगभग कंपनी के 12 हजार डॉलर (91000 करोड़ रूपये) शेयर बेच चुके हैं एलन मस्क बहुत ही मेहनती लोगो में गिने जाते है जो की सामान्य लोगो की तरह ही ऑफिस में काम करते है सब कुछ होने के बाद भी। एलन मस्क ने जॉब छोड़ने की प्लानिंग कर ली है हालाँकि इस ट्ववीट में यह साफ़ नहीं हो रहा है कि एलन मस्क अपने पद को छोड़ने को लेकर गंभीरता से कह रहे हो वह पहले भी हलके मूड में यह सब कह चुके हैं।
छोड़ना चाहते हैं जॉब
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है की वह अपनी जॉब छोड़ना चाहते हैं उन्होंने यह जानकारी ट्ववीट कर के दी उन्होंने कहा, कि।
thinking of quitting my jobs & becoming an influencer full-time wdyt
— Elon Musk (@elonmusk) December 10, 2021
मैं नौकरी छोड़ना चाहता हूँ और पूर्णकालिक इन्फ्लुएंसर बनना चाहता हू.' एलन मस्क टेस्ला में लगातार अपनी हिस्सेदारी पे काम कर रहे हैं।
एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनका नेटवर्थ शुक्रवार को घटकर 266 अरब डॉलर रह गया। टेस्ला के शेयर टूटने से एक दिन में ही उनकी संपत्ति को 16 अरब डॉलर की भारी गिरावट आयी है.
यूजर्स से लिया था फीड बैक
कुछ समय पहले उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि क्या उन्हें अपने शेयर में से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए इस पर कई यूजर्स ने एलन मस्क को अपने शेयर बेचने की सलाह दी थी। जिसके बबाद उन्होंने कई टुकड़ो में अपने शेयर बेचें अब तक वह करीब 12 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं।
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।