बिज़नेस

Elon Musk ने भारत के तीन Twitter ऑफिस में से दो बंद कर दिए, कहा- बहुत खर्चा हो रहा है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
17 Feb 2023 7:00 PM IST
Updated: 2023-02-17 13:30:20
Elon Musk ने भारत के तीन Twitter ऑफिस में से दो बंद कर दिए, कहा- बहुत खर्चा हो रहा है
x
Elon Musk closed two out of three Twitter offices in India: मस्क ने Twitter Office Delhi और Mumbai को बंद कर दिया है सिर्फ बेंगलुरु वाला चालू है

Elon Musk closed two out of three Twitter offices in India: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भारत में मौजूद ट्विटर के तीन दफ्तरों में से 2 को परमानेंटली बंद कर दिया है. Elon Musk का कहना है कि एक देश में इतने सारे ऑफिस का क्या काम है? ये सिर्फ फिजूल का खर्चा था. बता दें कि मस्क ने ट्वीटर ऑफिस दिल्ली और मुंबई को बंद कर दिया है और सिर्फ बेंगलुरु वाले दफ्तर को चालू रखने का फैसला किया है

गौरतलब है कि शुक्रवार को एलन मस्क ने भारत के तीन में से दो ट्विटर ऑफिस बंद करने का एलान किया है. जब कर्मचारी सुबह अपने ऑफिस गए तो उन्हें वापस घर लौटा दिया गया. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार ये दो ऑफिस दिल्ली और मुंबई के हैं। बेंगलुरु में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ऑफिस पहले की तरह चलता रहेगा। CNBC के हवाले से मालूम हुआ है कि बेंगलुरु ऑफिस में भी सिर्फ तीन कर्मचारी काम करेंगे।

90% स्टाफ को नौकरी से निकाला

जब से एलन मस्क ट्विटर के नए सीईओ बने हैं उन्होंने भारत के 90% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मस्क का कहना है कि वो ऐसा सिर्फ कॉस्ट कटिंग के लिए कर रहे हैं. वो ऐसा सिर्फ भारत के कर्मचारियों के साथ नहीं बल्कि हर देश में कर रहे हैं.

बताया गया है कि ट्विटर इंडिया के जो सिर्फ तीन कर्मचारी बचे हैं वो वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इन तीनों में से एक कंट्री लीड है और बचे हुए दो में से एक के पास नॉर्थ एंड ईस्ट और एक के पास साउथ एंड वेस्ट रीजन की जिम्मेदारी है। वहीं बेंगलुरु में काम करने वाले लोगों का ट्विटर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है वो सीधा अमेरिका वाली ऑफिस को रिपोर्ट करते हैं.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story