बिज़नेस

खाने का तेल सस्ता होगा! सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी 5% कम कर दी

खाने का तेल सस्ता होगा! सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी 5% कम कर दी
x
Government reduced import duty On Edible oil by 5%: सरकार ने बुधवार को रिफाइंड सोया और सनफ्लॉवर ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर दी है

सस्ता खाने का तेल: देश में खाने का तेल सस्ता हो सकता है. सरकार ने रिफाइंड सोया ऑयल और सनफ्लॉवर ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 5% तक कम कर दिया है. अबतक तेल उत्पादों पर 17.5% इम्पोर्ट शुल्क वसूला जाता था जिसे कम करके सरकार ने 12.5% कर दिया है. आने वाले दिनों में निश्चितरूप से तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.

भारत वनस्पति तेलों की खरीदी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा तेल का खरीदार देश है. भारत अपनी जरूरत का 60% हिस्से का तेल दूसरे देशों से आयात करता है. इसी लिए इंटरनेशनल कीमतों में उतार-चढाव होने पर भारत में तेल की कीमतों में सीधा असर पड़ता है

भारत हर साल 14 मेट्रिल टन तेल आयात करता है. जिसमे कच्चा तेल 75% और 25% रिफाइंड ऑयल होता है. भारत में तेल की सालाना खपत 24MT है.

खाने का तेल सस्ता होगा

सरकार ने खाने के तेल में लगाए जाने वाले इम्पोर्ट शुल्क को 5% कम कर दिया है. इसका सीधा असर आप घर में आने वाले रिफाइंड और सनफ्लॉवर आयल कर पड़ेगा। तेल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर BV मेहता ने कहा, तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

SEA के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में ऑयल ईयर की पहली छमाही में सूरजमुखी और सोयाबीन ऑयल का शिपमेंट 3.1MT तक पहुंच गया है। पिछले साल ये 3.3 MT था।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story