167 रूपए लगाकर कमाएं 11.33 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
Mutual Fund SIP: रिटायरमेंट के बाद सभी को पैसे की चिंता सताती है. देश में बहुत से ऐसे लोग है जो पैसे निवेश करने से डरते है. अगर आप भी छोटे निवेश में बड़ा मुनाफा चाहते हैं.
छोटे निवेश से मोटा फंड जमा करने के लिए निवेश का सही समय चुनना बेहद जरूरी है. इसलिए एक्सपर्ट्स हमेशा ही कम उम्र से निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें आपको निवेश की एक लंबी अवधि मिलती और साथ ही रिस्क लेने की क्षमता भी ज्यादा होती है. म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करके आप लंबी अवधि में करोड़ों रुपये बना सकते हैं.
SIP से बनेंगे करोड़पति
अब हम यहां एक कैलकुलेशन से समझते हैं. अगर आपने 25 साल की उम्र में ही SIP के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया. हर महीने 5000 रुपये यानी दिन का 167 रुपये भी अगर बचाकर SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया तो रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल में आपके पास 11.33 करोड़ की मोटी रकम होगी.
मंथली निवेश 5000 रुपये
अनुमानित रिटर्न 14%
सालाना SIP बढ़ोतरी 10%
कुल निवेश अवधि 35 साल
कुल निवेश 1.62 करोड़ रुपये
कुल रिटर्न 9.70 करोड़ रुपये
मैच्योरिटी अमाउंट 11.33 करोड़ रुपये
ध्यान रहे ये जरूरी बातें
- हर साल जब आपकी सैलरी बढ़ने के साथ निवेश की रकम भी बढ़ा लें.
- 35 साल की लंबी अवधि में आपको कंपाउंडिंग का शानदार फायदा मिलता है.
- म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में आपको 10-16 परसेंट सालाना का रिटर्न मिलता है.
- जब आप हर साल निवेश बढ़ाते रहते हैं तो आप रिटायरमेंट के काफी पहले ही करोड़पति बन चुके होते हैं.