बिज़नेस

IRCTC के साथ काम कर कमाएं लाखों रुपए महीना, जानिए कैसे?

IRCTC
x
IRCTC के साथ काम कर आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइये जानते हैं पूरी प्रोसेस..

देश में दिनोंदिन बेरोजगारों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। न तो इस पर केंद्र सरकार लगाम लगा पा रही है और ना ही राज्य सरकार। महंगाई के दौर में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन नौकरी की तलाश पूरी नहीं हो रही है। रेलवे के एक बहुत बड़े और लाभप्रद योजना के साथ जुड़ जाएं। इसमें आपकी मेहनत और आपकी काबिलियत तथा आपका संपर्क आपको लाखों रुपए महीने दिलवा सकता है।

क्या है आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म जान लेने पर आपके दिमाग में चल रहे कई प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आईआरसीटीसी मतलब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन है। यह रेलवे की ऐसी व्यवस्था है जिसके लिए आपको रेलवे का एजेंट बनना होगा। नाम मात्र के पैसे जमाकर आप लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं। इसमें टिकट बुकिंग से लेकर कई तरह के कार्य आपको करनी होंगे।

कितना मिलेगा मुनाफा

हर कार्य को शुरू करने पर व्यक्ति यही सोचता है कि इसमें कितना मुनाफा होगा। यह सोचना लाजमी भी है। आईआरसीटीसी एजेंट बनने के बाद आप टिकट बुक कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग एजेंट बनने पर आपको स्लीपर का टिकट बुक करने पर 20 रुपए प्रति सीट और एसी टिकट बुक करने पर 40 रुपए का कमीशन प्राप्त होता है। इसके माध्यम से आपने फ्लाइट की टिकट भी बुक कर सकते हैं।

कितनी देनी होगी फीस

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको 1 साल के लिए 3999 रुपए जमा करने होंगे। वहीं अगर आप 2 साल के लिए एजेंट बनते हैं तो आपको 6999 रुपए फीस के रूप में जमा करने होंगे।

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा, तथा मांगी गई जानकारी आप पूर्णरूपेण वेबसाइट में अपलोड कर देंगे कुछ दिनों के विचार के पश्चात आपको एजेंट बना लिया जाएगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story