Business Idea: अपनी कार को किराए पर देकर कमाएं लाखो रूपए, जानिए कैसे?
Zoom Car Vehicle Host Program: जूमकार (Zoomcar) जो कि एक फेमस घरेलू कार शेयरिंग मार्केटप्लेस है, ने 16 दिसंबर को अपने वेहिकल होस्ट प्रोग्राम (Vehicle Host Program) के बारे में घोषणा की। आपको बता दें कि यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत वाहन का मालिक अपनी पर्सनल कार को साझा कर सकता है कंपनी (Company) के प्लेटफार्म पर। तो चलिए जानते हैं कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत एक वेहिकल ओनर किस तरह से लाभ कम सकता है? उसे कितना फायदा होगा? और जूमकार कंपनी की तरफ से दी जा रही यह नई सुविधा अभी कितने शहरों में शुरू हो रही है।
क्या कहना है जूमकार कंपनी के सीईओ का?
ग्रेग मोरन जो कि जूमकार कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ (CEO) हैं, उन्होंने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, "हमारा मिशन है कि जूमकार के तहत पूरी दुनिया में हाई डेवलपमेंट सिटी सेंटर्स में कार एक्सेस को और भी आसान बनाया जा सके. आने वाले समय में हमारी कंपनी (Company) के लिय सबसे बड़ा बाजार भारत होगा और कपनी की तरफ से जारी किया गया नया होस्ट प्रोग्राम (Host Program) सभी चैलेंजेस से निपटने के लिए लोकल सॉल्यूशन बनाने की हमारी कमिटमेंट भारत में अर्बन मोबिलिटी (Urban mobility in India) के लिए एक बेहतर तरीका है."
जूमकार से कैसे कमाएं पैसा?
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पर्सनल कार (Personal car) का मालिक अपनी सुविधानुसार कार को साझा कर सकता है जूमकार (Zoomcar) के द्वारा। चलिए इसे समझते हैं एक उदाहरण द्वारा; मान लीजिए आपका हफ्ते भर कही जाने का प्रोग्राम नहीं है, आपकी गाड़ी ऐसे ही घर पर है, उसका कोई उपयोग नहीं कर रहा, तो आप चाहें तो जूमकार के व्हीकल होस प्रोग्राम (Zoomcar Vehicle Host Program) के तहत अपनी कार को जूमकार (Zoomcar) पर साझा कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात क्या है? जूमकार वाहन मालिक द्वारा कमाए गए पैसों को उसके बैंक अकाउंट (Bank account) में सीधे जमा करता है।
कार मालिकों को मिलेगा 10 हजार का जॉइनिंग बोनस
जूमकार (Zoomcar) को कार मालिक के फाइनेंसियल साइड की भी चिंता है जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी की तरफ से अतिरिक्त सुविधा भी दी जा रही है। जैसे कि पर्सनल वेहिकल ओनर्स (Personal Vehicle Owners) को इस प्लेटफॉर्म पर हाई क्वालिटी की होस्ट रेटिंग से जुड़े एक्स्ट्रा इंसेंटिव (Extra incentive) तो मिलेंगे ही साथ ही साथ 10,000 रुपए का जॉइनिंग बोनस भी कंपनी ऑफर करती है।