बिज़नेस

E-Shram Card Payment Status Online Check In Hindi 2022: ख़ुशख़बरी! ₹2,000 आपके खाते में आया या नहीं? फटाफट चेक करे

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
6 Oct 2022 8:22 PM IST
Updated: 2022-10-06 14:52:36
E-Shram Card Payment Status Online Check In Hindi 2022: ख़ुशख़बरी! ₹2,000 आपके खाते में आया या नहीं?  फटाफट चेक करे
x
E-Shram Card Payment Status Online Check: ई श्रम कार्ड धारको के लिए लिए खुशखबरी है.

E-Shram Card Payment Status Online Check In Hindi: ई श्रम कार्ड धारको के लिए लिए खुशखबरी है. आपको बता दे की सरकार में खाताधारकों के खाते में ₹2,000 रूपए भेजना शुरू कर दिया है. सितम्बर माह में पैसा आपके खाते में आया है या नहीं आज हम आपको एक आसान तरीके बताने जा रहे है जिससे आप पता कर सकते है की आपके खाते में पैसे आये की नहीं.

E-Shram Card Payment Status Check Online

श्रम कार्ड धारको के लिए खबर वायरल की जा रही है की ऑफिशियल नोटिस के द्वारा बताया जा रहा है की श्रमिकों के खाते में पैसे भेज दिए गए है. अब पैसे आया या नहीं ये आपको पता करने की हम प्रोसेस बताते है.

नहीं आया पैसा तो जल्दी से कर ले ये काम

यदि आप E Shram Card धारक है और अभी तक आपके पास पैसा नहीं आया है तो आप सबसे पहले अपना आधार कार्ड अपडेट करवा के. जिस नंबर से आपने श्रम कार्ड का फॉर्म भरा है वो नंबर चालू होना चाहिए. अगर आपका श्रम कार्ड अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवा ले ये सभी काम करने के बाद आपके श्रम कार्ड के रुके हुए पैसे आपके खाते में आ जाएंगे. अपडेट करने के बाद आपके खाते में 2 से 3 दिनों के अंदर आपके खाते में श्रम कार्ड के पैसे ₹1000 भेज दिए जाएंगे.

E-Shram Card Update Process In Hindi

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपडेट श्रम कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

-इसके बाद अपनी ई श्रम कार्ड संख्या डालकर क्लिक करें।

-इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वह ओटीपी सबमिट करें और उसमें जो भी डिटेल है उसे अपडेट करके फिर सबमिट कर दें.

-इसके बाद आपका श्रम कार्ड सक्सेसफुली अपडेट हो जाएगा।

-अपडेट होने के बाद आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।

E shram card के लिए कौन -कौन योग्य है-

-छोटे और सीमांत किसान

-खेतिहर मजदूर

-मछुआ

-पशुपालन में लगे लोग

-बीड़ी रोलिंग

-लेबलिंग & पैकिंग श्रमिक

-भवन और निर्माण श्रमिकचमड़े के कर्मचारी

-बुनकर

-नमक कार्यकर्ता

-ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले श्रमिक

How To Check E-Shram Card Payment Status Check Online In Hindi

-E श्रम कार्ड पैसे का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले E श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं।

-अब आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

-रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप सभी को फिर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है।

-इसके बाद अपना ई श्रम कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।

-सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप सभी को ई श्रम कार्ड का स्टेटस देखने को मिल जाएगा.

Next Story