बिज़नेस

E Shram Card Online Apply In Hindi 2023: हर महीने ₹ 3,000 रुपयो की पेंशन हेतु ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरु, फटाफट यहाँ से करे अप्लाई

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
19 March 2023 10:11 AM IST
Updated: 2023-03-19 04:41:25
E Shram Card Online Apply In Hindi 2023: हर महीने ₹ 3,000 रुपयो की पेंशन हेतु ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरु, फटाफट यहाँ से करे अप्लाई
x
E Shram Card Online Apply: यदि आप केंद्र सरकार के द्वारा e-shram Card के माध्यम से ₹2 लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा और प्रतिमाह ₹3,000 रुपयो का पेंशन प्राप्त करना चाहते है.

E Shram Card Online Apply In Hindi 2023: यदि आप केंद्र सरकार के द्वारा e-shram Card के माध्यम से ₹2 लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा और प्रतिमाह ₹3,000 रुपयो का पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे है. यदि आप E Shram Card Online Apply करना चाहते है तो आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे है.

E Shram Card Online Apply In Hindi करने के लिए कुछ दस्तावेजो का एक लिस्ट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आप आसानी से देख सकते है.

E Shram Card Online Apply 2023

E Shram Card का फायदा दिहाड़ी एंव मजदूरी करने वाले श्रमिक उठा सकते है. E Shram Card Online Apply प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. ई श्रम कार्ड धारको को Online Apply की प्रक्रिया को अपनाना होगा।

E Shram Card Online Apply Documents In Hindi 2023

-E Shram Card में आवेदन करने के लिए देश का निवासी होना बेहद जरूरी है.

-E Shram Card Registration 2023 के लिए आवेदक की उम्र 15 साल से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए।

-श्रमिक असंगठित क्षेत्र अर्थात् सड़क पर काम करने वाला या दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कार्यरत होना चाहिए,

-आवेदकनकर्ता श्रमिक का कार्य NCO Code List के अनुसार होना चाहिए।

-श्रमिक का कार्ड

-Bank Account Passbook

-पैन कार्ड

-Passport Size Photograph और चालू Mobile Number आदि.

Step By Step Online Process of E Shram Card Online Apply In Hindi 2023

-E Shram Card Online Apply करने के लिए Official Website में जाना होगा।

-Register on E Sharam का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

-Self Registration Page खुलेगा।

-अब आपको इस registration form को सही से भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद -आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा।

-अब उसी login id and password की मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।

-पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद हमारे सभी आवेदको के सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।

-मांगे जाने वाले सभी Documents को ध्यान से Scan करके Upload करना होगा औऱ अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी Receipt Print Out प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Next Story