बिज़नेस

E-PAN Card 2023: ई-पैन कार्ड को लेकर आई Latest Update, फटाफट जाने

E-PAN Card 2023
x

E-PAN Card 2023

E-PAN Card Kaise Banta Hai: पैन कार्ड (Pan Card) हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

E-PAN Card Kaise Banate hai, E-PAN Card Online Kaise Banaye, E-PAN Card Easy Process In Hindi: पैन कार्ड (Pan Card) हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आज के समय में पैन कार्ड का होना बेहद आवश्यक है. आयकर भरने से लेकर कई महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज के रूप में होता है.

How To Apply Online For E-PAN Card, Process Of Online Application For E-PAN Card, E-PAN Card kaise Download Kare

-इसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां क्विक लिंक्स की हेडलाइन के साथ दो लाइनों में नीचे कई लिंक दिए हैं. उन्हीं में से आपको बाईं ओर की लाइन वाले सेक्शन में छठे नंबर पर Instant E-PAN लिंक पर क्लिक करना होगा.

-e-PAN का लिंक खुलने के बाद उसमें नीचे की ओर Get ePAN नाम से एक अन्य लिंक होगा जहां आपको क्लिक करना है. जिसके बाद आप अगले चरण पर पहुँच जायेंगे जहाँ से पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू होती है.

-सबसे पहले चरण में आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा. ध्यान रहे कि आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए साथ ही आपकी पूरी जन्म-तिथि आधार पर अंकित होनी चाहिए.

-पूछी गई जानकारी पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है और इस तरह से आप अगले चरण में पहुँच जायेंगे.

-आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज के जरिए ओटीपी कोड आएगा जिसे आपको उस जगह पर डालना है जहां मांगा जा रहा है.

-इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी सहित अन्य संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको भरना है. जब आप अपनी जानकारियां भरके सबमिट कर देंगे तो उसके कुछ ही समय में आपको अपना पैन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

-इसी वेबसाइट के डाउनलोड पैन(Download PAN) वाले लिंक पर जाकर आप पैन कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.

-इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको पैसों का भुगतान नहीं करना होता है जो कि आयकर विभाग की वेबसाइट में भी साफ-साफ लिखा है. हाँ अगर आपको इसकी हार्ड कॉपी चाहिए तो 50 रुपए का भुगतान करना होगा.


Next Story