Duplicate Driving License Big Alert 2023: चंद मिनटों में मिल रहा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, बिना वक्त गवाएं फटाफट करे ये काम
Duplicate Driving Licence, Duplicate Driving License Big Alert 2023: गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी दस्तावेज है. आपको बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आप गाड़ी नहीं चला सकते है. बताते चले की यदि आपका धोखे से ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. अगर आपका मेंन ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (duplicate driving license) के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है. ऐसे में हम आपको घर बैठे कैसे ऑनलाइन duplicate driving license आवेदन कर सकते है आपको बता सकते है.
Duplicate Driving License Online Apply, how to apply for duplicate dl online, how to apply for duplicate Driving License online
सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर जाकर सभी डीटेल्स भरने के बाद LLD फॉर्म को भरें
फॉर्म पूरा भरने के बाद अपना प्रिंट आउट जरूर निकालकर रख लें
इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें
अब इस फॉर्म को RTO ऑफिस में जाकर जमा करना होगा
बता दें कि ये काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं
ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन बाद आपको डुप्लीकेट DL मिल जाएगा
ऑफलाइन के लिए ये स्टेप करें फॉलो Duplicate Driving License Offline Apply
- आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको जिस RTO की तरफ से ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था, सबसे पहले वहां जाएं.
- यहां आप LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट कर दें.
- इस फॉर्म के साथ विभाग की ओर से निर्धारित की गई फीस भी भर दें.
- इस पूरे प्रोसेस के बाद 30 दिनों में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपको मिल जाएगा.