Driving Licence Challan Big Alert 2023: अपना ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत चेक करे ,लाखो लोगो के निकली ये कमी, भरना पड़ा ₹5000 का चालान
Driving Licence Challan 2023, Driving Licence Challan Big Alert 2023: अगर आप गाडी चलाते है तो ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बेहद जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना आपका चालान कट सकता है. अगर आपने भी Driving Licence के नियम नहीं जाने है तो आपको जानना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और अपने अभी तक उसकी वैलिडिटी पर ध्यान नहीं दिया है, तो आपका चालान कट सकता है.
बताते चले आपके ऊपर 5000 का जुर्माना लगाया जा सकता है. RTO ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वैलिडिटी देता है. जैसे में समयसीमा खत्म होने पर समय में ड्राइविंग लाइसेंस में जुर्माना लग सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने की डेट होती है और उस समय तक न होने पर 5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
RTO के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने से पहले ही रिन्यू कराना जरूरी होता है. RTO जाकर या ऑनलाइन भी ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करा सकते हैं.
ऐसे करे ऑनलाइन DL रिन्यू
-परिवहन सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं.
-ऑनलाइन सर्विसेस पर क्लिक करें.
-यहां से ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेस चुनें.
-इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट में से अपना राज्य सेलेक्ट करें.
-अब अप्लाई फॉर डीएल रिन्यूअल ऑप्शन चुनने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें.
-यहां आपको अपना लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ना है.
-इसके बाद आगे की प्रोसेस पूरी करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भर लें और फीस का भुगतान कर दें.
-अपनी एक्नॉलिजमेंट स्लिप को जरूर संभाल कर रखें.