बिज़नेस

क्या 2000 की नोट बदलने के लिए ID देनी होगी, फॉर्म भरना होगा?

क्या 2000 की नोट बदलने के लिए ID देनी होगी, फॉर्म भरना होगा?
x
How To Exchange 2000 Notes: सोशल मीडया में 2000 की नोटों को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं

2000 की नोट बदले के लिए ID देनी होगी: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के सर्कुलेशन्स को वापस ले लिया है. RBI ने देशभर के लोगों से अपील की है कि 30 सितंबर तक जिन लोगों को पास 2000 रुपए का नोट है उसे वापस बैंक से बदल लें. 19 मई जो जारी आदेश में 2000 के नोटों के अमान्य होने की बात नहीं कही गई और ना ही बैंकों में नोट बदलने के लिए किसी प्रकार का प्रोटोकॉल बताया फिर भी विपक्ष और फेक न्यूज़ बनाने वालों ने जनता को गुमराह करने की कोई कसर नहीं छोड़ी

लोगों को लगता है कि सरकार ने फिर से नोटबंदी कर दी है और 2000 की नोटों की अब कोई एहमियत नहीं रह गई है या 30 सितंबर के बाद 2000 की नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगीं। हालांकि RBI ने अपने नोटिफिकेशन में ऐसा कुछ बोला ही नहीं।

क्या 2000 की नोट बदलने के लिए ID देनी होगी

सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जा रा है कि 2000 की नोटों को बदलने के लिए लोगों को अपनी नोटों के विवरण के साथ ID जमा करनी होगी और एक फॉर्म भरना होगा। अब वो लोग चिंतित हो गए जिनके पास भर-भर कर 2000 की नोटें जमा हैं.

इस नोट वापसी को लेकर इतना कन्फ्यूजन हो गया कि SBI को अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करना पड़ गया. SBI ने बताया कि लोगों को 2000 की नोट बदलने के लिए ना तो बैंक में अपनी ID दिखानी है और ना ही किसी प्रकार का फॉर्म भरना है. फिर काउंटर में जाकर अपनी 2000 की नोट जमा करनी हैं.

एक बार में सिर्फ 10 नोटें यानी 20000 रुपए एक्सचेंज होंगे लेकिन अगर उन पैसों को अपने खाते में जमा करना है तो उसकी कोई लिमिट नहीं है.


Next Story