बिज़नेस

काली हल्दी से करे टोटका, पल भर में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?

काली हल्दी से करे टोटका, पल भर में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?
x
खेतों में उगने वाली काली हल्दी खेती करने पर लाभ मिलता ही है। साथ में इसके कई दुर्लभ सिद्धियों में सहायक होती है।

खेतों में उगने वाली काली हल्दी खेती करने पर लाभ मिलता ही है। साथ में इसके कई दुर्लभ सिद्धियों में सहायक होती है। साधारण तौर पर कहा जाए तो काली हल्दी का उपयोग कर हम अपने व्यवसाय में लाभ अर्जित कर सकते हैं । तो वही इसके कुछ टोटके और तांत्रिक उपयोग करने पर धन प्राप्ति के संयोग बनते हैं। इसीलिए काली हल्दी के बारे में कहा गया है कि दुर्लभ चीज है।

शुभ कार्यों में होता है हल्दी का उपयोग

अगर बात हम हल्दी की करें तो पीली हल्दी का उपयोग हर सुबह कार्यों में किया जाता है। शादी विवाह के समय तो इसका महत्व और भी ज्यादा है। शादी के दौरान हल्दी नामक एक रस्म अदा किया जाता है। जिस तरह से पीली हल्दी का उपयोग होता है उसी तरह काली हल्दी भी हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद है।

काली हल्दी के उपयोग

काली हल्दी का उपयोग अगर बीमार व्यक्ति पर किया जाए तो आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होता है। इसके लिए हमें निरंतर स्वस्थ रहने वाले व्यक्ति के माह के प्रथम गुरुवार को आटे से दो पेड़ बनाकर उसने गीली चीने की दाल, गुड तथा काली हल्दी पीसकर मिला दें। बीमार व्यक्ति के ऊपर 7 बारा उतारा करे। यह कार्य तीन गुरुवार तक जारी रखें काफी लाभ प्राप्त होगा।

नजर लगने पर

व्यक्ति या बच्चे को नजर लग जाए तो काले कपड़े में हल्दी बांधकर उसे 7 बार उतारा करें। उतारे हुए और कपड़े को जल में प्रवाहित कर दें। इससे नजर का दोष दूर हो जाता है।

ग्रह शांति के लिए

बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु और शनि पीड़ित बताया गया है। उसे शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को नियमित रूप से काली हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। जिसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

धन के लिए

अगर किसी व्यक्ति के पास धन नहीं टिकता वह शुक्रवार शुक्ल पक्ष ने चांदी के डिब्बे में काली हल्दी। नाक के सर्वर सिंदूर रखकर महालक्ष्मी की पूजा करें यह उपाय धन अर्जन तथा रुका हुआ पैसा दिलवाता है।

Next Story