बिज़नेस

रविवार को करे यह उपाय, नौकरी और व्यापार में मिलेगी तरक्की और यश-कीर्ति

bank of baroda loan scheme
x
सप्ताह में रविवार का दिन भी विशेष होता है.

ज्योतिष शास्त्र। हर आदमी की यह हसरत होती है कि उसे धन-वैभव और एस-कीर्ति मिलें। जीवन में मान-सम्मान भगवान सूर्य देव के आर्शीवाद से ही प्राप्त होता है। रविवार का दिन सूर्य की उपासना के लिए उत्तम माना गया है। यह दिन सूर्यदेव को समर्पित है।

ज्योतिष के मुताबिक नौकरी-व्यापार की तरक्की में सूर्य की भूमिका अहम होती है। कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जीवन में तरक्की रुक जाती है। ऐसे में जीवन की खुशियां भी धीरे-धीरे जाने लगती है। जीवन में तरक्की और खुशियां लाने के लिए रविवार के दिन ये उपाय आपके जीवन को बदलकर तरक्की के रास्ते खोल देगा।

जलाए शु्द्ध घी का दीपक

रविवार की शाम घर मुख्य दरवाजे के दोनों ओर गाय के शु्द्ध घी का दीपक जलाने पर मां लक्ष्मी का आती हैं। रविवार के दिन शिव मंदिर में माता गौरी और भगवान शिव को रुद्राक्ष चढ़ाने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जिससे जीवन में खुशियां आती हैं।

अरवा चावल दूध और गुड़ का करे सेवन

रविवार के दिन अरवा चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाना चाहिए. इससे जीवन में तरक्की होती है. इसके अलावा इस दिन गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर जरुरतमंदों को दान करना चाहिए।

तुलसी के लगाए फेरे

रविवार को 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करते हुए तुलसी पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। साथ भी परिक्रमा करते हुए जल चढ़ाएं। ऐसा करने से लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही धन की समस्या दूर होती है।

आदित्य हृदय स्त्रोत

घर में सुख-समृद्धि के लिए रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि रविवार के दिन किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले कुछ मीठा खाकर पानी पीना अच्छा होता है।

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।

Next Story