Dhanteras Car Buy : धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदते समय ये गलतियां न करें, नहीं तो बर्बाद हो जायेगा सारा पैसा
Dhanteras Car Buying Tips : धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है, देश में धनतेरस (Dhanteras) एक ऐसा दिन है जिस दिन सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है। लोग सोना-चांदी, आभूषण, बर्तन और वाहन की खरीदारी करते हैं। लेकिन इस दिन आपको कोई भी नई गाड़ी लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए (New Car Buying Tips)।
Dhanteras Car Buying Guide : नई कार खरीदते समय लोग जब जाते हैं तो उन्हें शो रूम में दूसरी कार के बारे में अच्छे फीचर होने के कारण और सेल्समैन के द्वारा सुझाव के कारण आपका मन बदलने लगता है, और आप थोड़ी महंगी कार खरीद लेते हैं या दूसरे कलर की कार ले लेते हैं। जिसके बाद बाद में घर आके पछताते हैं। तो इसके लिए पहले से ही तय कर के जाएं।
रिव्यु चेक करके जाएँ
आपको गाड़ी किस पर्पज से और कौनसे रंग की खरीदनी है Sedan लेना है या MPV, डीजल लेना है या पेट्रोल लेना है आपको तय करना चाहिए। न कि शो रूम में एंटर करने के साथ डिसाइड करना चाहिए। इसलिए उस कार के रिव्यु यूट्यूब पर देखकर जाएँ।
ऑफर जरूर चेक करें
धनतेरस के मौके पर कई गाड़ियों में काफी ज्यादा छूट मिलती हैं, जिनकी कीमत आपको ऑनलाइन चेक कर लेना चाहिए। उसके बाद शो रूम और कम्पनी का ऑफर भी चेक कर लें।
बजट तय करके जाएं
जिस कार को लेना चाहते हैं, उसे फ़ाइनल कर लें अपने बजट के मुताबिक ही खरीदारी करें।
मेंटनेस के बारे में जरूर सोंच लें
सबसे पहले आपको कार की मेंटनेस के बारे में सोचना चाहिए गाड़ी के पार्ट्स पर कितने साल की वारंटी है। क्या उस कम्पनी का सर्विस सेंटर आपके शहर या आपके पास है। इन सब बातों का ध्यान रखें।
गाड़ी पहले ही कर दें बुक
धनतेरस में गाड़ी खरीदने का फ़ायदा ही यही है कि आपको काफी सारे ऑफर्स मिल जाते हैं, लेकिन इस दिन गाड़ी उठाने के लिए कुछ दिन पहले ही जाकर मनपसंद कार को बुक कर देना चाहिए।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher