बिज़नेस

LIC की इस स्कीम में एक बार जमा करें प्रीमियम, उम्र भर मिलेगी 36 हजार रूपये पेंशन

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
6 Dec 2021 10:00 PM IST
Updated: 2021-12-06 16:30:58
Fixed Deposit
x
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अक्षय पॉलिस से जीवन करे सुरक्षित

LIC Jeevan Akshay Policy: अगर आप अपने आगे के जीवन को सुरक्षित करना चाहते है तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) की अक्षय योजना (Jeevan Akshay Policy) का लाभ ले सकते है। दरअसल एलआईसी (LIC) देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसकी बीमा पॉलिसी सबसे ज्यादा बेची जाती है।

एलआइसी (LIC) की ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन अक्षय, जिसमें एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारक को प्रति माह पेंशन मिल सकती है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी होती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी।

मिलेगी 36 हजार पेंशन

जीवन अक्षय पॉलिसी एकमुश्त निवेश करके आप हर महीने 36 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर कोई 45 वर्ष का व्यक्ति ऑप्शन अगर इस प्लान को चुनता है और साथ ही वह 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 36,429 रुपये की पेंशन मिलेगी। वही मौत हो जाने के बाद यह पेंशन बंद हो जाएगी।

यह है पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy)

जानकारी के तहत इस प्लान में कम से कम एक लाख रुपये का निवेश करना होता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। ऐसे में अगर आप एक लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं। तीन महीने बाद से लोन सुविधा भी इस पॉलिसी के जरिए मिलती है। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं।

चार तरह से जमा कर सकते है पैसा (Jeevan Akshay Policy Installments)

इस पॉलिसी में पेंशन पाने के चार विकल्प मौजूद हैं. वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रतिमाह भी ले सकते है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story