Delhivery IPO: डेल्हीवरी कंपनी ने तय किया अपने आईपीओ का प्राइस बैंड
Delhivery IPO
Delhivery IPO: आपूर्ति श्रंखला की कंपनी डेल्हीवरी ने अपने 5,235 करोड़ रुपए के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial public offering) के लिए प्राइस बैंड 462-487 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के अनुसार आईपीओ 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा। 10 मई को एंकर निवेशकों के लिए बोली खुलेगी। आईपीओ (IPO) का आकार पहले के 7,460 करोड़ रुपए से घटकर अब 5,235 करोड रुपए कर दिया गया है। आईपीओ में 4,000 करोड रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और वर्तमान शेयरधारकों द्वारा 1,235 करोड रुपए की ऑफर फॉर सेल की जाएगी।
डेल्हीवरी कंपनी
डेल्हीवरी (Delhivery Company) एक न्यू ऐज डाॅमेस्टिक्स लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चैन कंपनी है, जिसे सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और Carlyle सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इससे पहले अपने प्रतिद्वंदी Spoton Logistics में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
सरकार के लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल के अनुसार
सरकार के लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल (Logistics Skill Council) के अनुसार, डेल्हीवरी का 150 अरब डॉलर के घरेलू लॉजिस्टिक्स सेक्टर में DHLकी यूनिट ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड और डीटीडीसी इंडिया से मुकाबला है। देश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर कुल ग्राॅस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) में करीब 14 फ़ीसदी का योगदान करता है।
6 से 8 महीनों में लिस्टिंग की योजना
कंपनी ने एक्स्ट्रा ऑर्डनरी जनरल मीटिंग में पारित किए गए 29 सितंबर को एक प्रस्ताव के जरिए शेयर धारकों को बोनस शेयर जारी किए थे। इससे पहले डेल्हीवरी के को फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव साहिल बारूआ ने इकोनामिक टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में संकेत दिया था कि कंपनी कि अगले छह से आठ महीनों में लिस्टिंग की योजना थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने 400-500 मिलियन डॉलर की रेंज में प्राइमरी इश्यू जारी करने की योजना है।