केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, यह अब 42% हो गया, जानें आपकी सैलरी कितनी बढ़ गई
Dearness allowance of central employees increased by 4%: सरकार ने केंद्रीय कर्मचरियों को तोहफा दिया है. महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ा दिया है, इसी के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉईज का DA 38% से बढ़कर 42% हो गया है. 24 मार्च को कैबिनेट में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने 4% तक DA बढ़ाने का फैसला लिया है. इसका फायदा देश के 52 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी से लागू किया गया है
महंगाई भत्ता की कैलकुलेशन
महंगाई भत्ता के लिए एक फार्मूला लागू होता है. जिसमे पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स यानी AICPI का औसत - 115.76)/115.76]×100 । पब्लिक सेक्टर यूनिट यानी PSU में काम करने वालों के लिए महंगाई भत्ते का कॅल्क्युलेशन महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100 है.
4% DA बढ़ने से सैलरी कितनी बढ़ जाएगी
बेसिक सेलरी में ग्रेड सेलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है उसे महंगाई भत्ते की दर का गुणा कर दिया जाता है. जो परिणाम होता है उसे ही महंगाई भत्ता यानी DA कहा जाता है.
मान लीजिये की आपकी बेसिक सैलरी 10000 रुपए है और ग्रेड पे 1 हज़ार रुपए है दोनों को जोड़कर टोटल 11 हज़ार रुपए हुआ. अब बढे हुए DA के 42% को जोड़ लीजिये। जो टोटल 4620 रुपए हुआ. यानी आपकी सैलरी 15,650 रुपए हो गई. जो 38% DA के हिसाब से 15,180 हुआ करती थी. यानी 4% सैलरी बढ़ने से आपको 440 रुपए का फायदा हुआ.