Lek Ladki Yojana 2023: इस योजना से बेटियों को मिलेगी 75,000 रुपए की आर्थिक सहायता, जानें
Maharashtra Lek Ladki Yojana 2023: बालिकाओं को शिक्षित बनाने व आगे की पढ़ाई जारी रखने में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। बेटियों को शिक्षित करने के लिए सरकार की लेक लाडकी योजना काफी मददगार साबित होगी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में इस Maharashtra Lek Ladki Yojana 2023 नई योजना की घोषणा की गई है। जिसके तहत वहां की बालिकाओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी न कर पाने वाली बालिकाओं को काफी राहत मिलेगी। सरकार द्वारा पढ़ाई के लिए बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी। बेटियां आगे की पढ़ाई कर सकें इसके लिए उन्हें 75,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। तो आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता व कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Maharashtra Lek Ladki Yojana Objective: लेक लाडकी योजना का उद्देश्य
गरीब लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने लेक लाडकी योजना Maharashtra Lek Ladki Yojana 2023 प्रारंभ की है। बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। ऐसे में बेटियों को पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो पैसों की कमी के कारण वह बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ने विवश हो जाती हैं और वह अशिक्षित रह जाती हैं। किंतु अब उन्हें इन परिस्थितियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। सरकार द्वारा प्रारंभ की लेक लाडकी योजना से उनकी राह काफी आसान हो जाएगी। राज्य की सभी लड़कियों को शिक्षित किया जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है।
Maharashtra Lek Ladki Yojana Benefits: लेक लाडकी योजना के लाभ
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना Maharashtra Lek Ladki Yojana 2023 में सरकार द्वारा अलग-अलग जनराशि निर्धारित की गई है जिसके अनुसार ही लाभ प्राप्त होगा। इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है इसलिए वहीं की बालिकाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। योजना का लाभ पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसमें जिन लड़कियों को लाभ देने का प्रावधान रखा गया है वह गरीबी रेखा या उससे नीचे वर्ग की होंगी। योजना में लाडकी के जन्म पर 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी। अब आपकी लाडकी स्कूल में कक्षा पहली में पहुंचगी तो उसे 4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। जब बच्ची छठीं क्लास में होगी तो 6 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पश्चात जब बालिका 11वीं कक्षा में होगी तो उसे सरकार की ओर से 8 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी। बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद उन्हें पढ़ने के लिए सरकार द्वारा बाकी बचे 50 से 52 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी।
Maharashtra Lek Ladki Yojana Eligibility: लेक लाडकी योजना पात्रता
लेक लाडकी योजना का लाभ पाने के लिए आपको महाराष्ट्र का मूल निवासी होना आवश्यक है तभी इसका लाभ मिल सकेगा। इस योजना के लिए जो भी आवेदक आवेदन कर रहा है उसके पास शिक्षा संबंधी दस्तावेज होना अनिवार्य हैं। महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लिए आपको अपने परिवार के आय की जानकारी भी देनी होगी तभी इस योजना का लाभ आपको मिल सकेगा।
Maharashtra Lek Ladki Yojana Documents: लेक लाडकी योजना दस्तावेज
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना Maharashtra Lek Ladki Yojana के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है ताकि आवेदक की सही जानकारी सरकार के पास जमा रहे। इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र भी होना चाहिए जिससे आपके जन्म की सही जानकारी सरकार आसानी से प्राप्त कर लेती है। शिक्षा संबंधी जानकारी भी आपको दर्ज करानी है इसके माध्यम से शिक्षा के आधार पर आपको लाभ दिया जाएगा। मूल निवासी प्रमाण पत्र भी आवश्यक है इससे महाराष्ट्र के निवासी हैं इसकी जानकारी सरकार को रहेगी। आय प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा जिससे आपके परिवार की सालाना आय की जानकारी सरकार के पास दर्ज रहेगी। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो व मोबाइल नंबर भी आपको देना होगा।
Maharashtra Lek Ladki Yojana Official Website: लेक लाडकी योजना आधिकारिक वेबसाइट
योजना के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही प्राप्त हो सकती है। जिसके लिए अभी थोड़ा समय लगेगा। जैसे ही पता चलेगा आपको इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लिए किसी प्रकार का कोई भी हेल्प लाइन नंबर नहीं जारी किया गया है। जैसे ही यह जारी होगा इसकी सूचना आपको प्रदान की जाएगी। जिसके पश्चात आप आसानी से कॉल कर जानकारी हासिल कर सकेंगे।
Maharashtra Lek Ladki Yojana Online Registration: लेक लाडकी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी अभी सरकार द्वारा नहीं दी गई है। किंतु इतनी जानकारी दी गई है कि जब भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट जारी होगी उस पर जाकर आप आवेदन कैसे करना है उसके बारे में जान सकते हैं। इसी के साथ आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवश्यक जानकारी आपको समय पर प्राप्त हो जाएगी।