बिज़नेस

Dashrath Grass Benefits: ज्यादा दूध बढ़ाने पशुओ को दें यह हरा चारा, बढे़गा दूध और प्रोटीन

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
15 Nov 2021 1:15 AM IST
Updated: 2021-11-15 00:34:26
Dashrath Grass Benefits: ज्यादा दूध बढ़ाने पशुओ को दें यह हरा चारा, बढे़गा दूध और प्रोटीन
x

दशरथ घास

दशरथ घास (Dashrath Grass) गाय को खिलाने से दूध और प्रोटीन दोनों बढ़ जाता है.

दुधारू पशुओं को हेल्दी रखने तथा ज्यादा दूध प्राप्त करने के लिए किसान कई तरह के उपाय करते हैं। गाय भैंस ज्यादा दूध तभी देगी जब उसे पर्याप्त मात्रा में पोषण आहार तथा पोषक तत्वों से भरपूर हरा चारा दिया जाय। इसी क्रम में आज हम पशुपालकों को एक ऐसे हरे चारे के बारे मे बता रहे हैं जिसमें प्रोटीन की मात्रा ज्याद होती है। इस हरे चारे का नाम दसरथ घास है। इसे 1976 में थाईलैंड से लाया गया था। आज यह घास देश के ज्यादातर पशुपालक अपने पशुओं को देकर लाभ ले रहे हैं।

क्या है दशरथ घास

आमतौर पर किसान अपने पशुओं को बरसीम, जाई, मकखन ग्रास, चरी जैसे हरे चारे दिये जाते हैं। यह भी कारगर हैं लेकिन दसरथ घास खिलाने से ज्यादा दूध प्राप्त होता है। इस चारे में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में दुधारू पशुओं से मिलने वाला दूध अधिक पौषटिक होता है।

सूखे क्षेत्रों में भी कारगर

कृषि जानकारों की माने तो दसरथ घास का उत्पादन कम पानी वाले क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक एक हेक्टेयर में 50 टन दसरथ घास प्राप्त की जाती है। इसका उत्पादन ज्यादा होता है। दसरथ घास का वैज्ञानिक नाम डेसमेन्थस है।

  • दशरथ घास खिलाने के फायदे
  • दशरथ घास खिलाने से दुधारू मवेशी ज्यादा दूध देते हैं।
  • इस घास को खाने वाले मवेशी के दूध में प्रोटीन की मात्रा ज्याद होती है।
  • वही दशरथ घास खिलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि गाय, भैस तथा बकरी ज्यादा समय तक दूध देती है।
  • इस घास को खाने वाले मवेशी का स्वास्थ अपेक्षाकृत कम खराब होता है।

Next Story