Business Idea: सिर्फ 2 हजार लगाकर करें इस पौधे की खेती, 4 लाख तक की होगी कमाई, जानिए कैसे?
Bonsai Cultivation In Hindi: अगर आप भी बिज़नेस कर अच्छा खासा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े:
बोन्साई की खेती करें और पैसा कमाए
बोनसाई की जरूरत और प्रजाति के हिसाब से आप एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 पौधे लगा सकते हैं. अगर आप 3 गुणा 2.5 मीटर पर पौधा लगाते हैं तो एक हेक्टेयर में करीब 1500 प्लांट लगेंगे. इतना ही नहीं, आप चाहें तो दो पौधों के बीच में बची जगह में दूसरी फसल उगा सकते हैं.
इससे आपको 4 साल बाद 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी. खास बात यह है कि इसमें आपको हर साल रिप्लांटेशन करने की जरूरत नहीं होगी।
बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत है
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको साफ पानी, रेतीली मिट्टी या रेत, गमले व कांच के पॉट, जमीन या छत, 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार, पौधों पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल, शेड बनाने के लिए जाली की जरूरत पड़ेगी।
बिजनेस शुरू करने के लिए लागत कितना आएगा
अगर आप ये बिजनेस छोटे पैमाने पर शुरू करेंगे तो करीब 5 हजार रुपये का निवेश होगा. वहीं, थोड़ा स्केल बढ़ाएंगे तो 20 हजार रुपये तक का खर्च आएगा।
खेती करने के लिए सरकारी सहायता मिलेगी
नार्थ ईस्ट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इसकी खेती के लिए सरकार की तरफ से 50 फीसदी की मदद दी जाती है. 50 फीसदी सरकारी शेयर में 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य की हिस्सेदारी होती है. वहीं, नार्थ ईस्ट में सरकार 60 फीसदी मदद करती है. इसमें भी 60 फीसदी सरकारी पैसे में 90 फीसदी केंद्र और 10 फीसदी राज्य सरकार का शेयर होता है.