Crypto Fixed Deposit: कराएं क्रिप्टो FD, मिलता है 24 प्रतिशत तक ब्याज, जानिए पूरी स्कीम की डिटेल्स
Crypto Fixed Deposit: पहले ट्रेडर्स ही क्रिप्टो से जुड़ी सेवाएं प्राप्त कर पाते हैं, लेकिन अब व्यक्तिगत खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नियो बैंक Cashaa ने पहल की है। इसमें निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिलेगा. आपको बता दें कि नियो बैंक ऐसी फिनटेक कंपनियां हैं जो लोगों को केवल ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोवाइड कराती हैं. Cashaa ने एक बयान जारी किया है जिसके अनुसार इन पर्सनल अकाउंट के माध्यम से यूजर्स द्वारा क्रिप्टो की बाय-सेलिंग की जा सकेगी, इतना ही नहीं यूजर्स इन्हें स्टोर भी कर सकेंगे और बिना किसी जोखिम के ब्याज भी कमा सकेंगे. आपको बता दें कि हर दिन ब्याज इन्वेस्टर्स के अकाउंट में क्रेडिट होगा और निवेशकों की पूंजी को डेफी (डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस) प्रोजेक्ट्स में गंवाने का खतरा भी नहीं रहेगा. केवल ये ध्यान रखना है कि भारत में क्रिप्टो से जितनी आय हुई है उस पर अगले वित्त वर्ष से 30 % की दर से टैक्स लगेगा. ज्ञात हो कि इससे संबंधित प्रस्ताव वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया था.
बहुत सी करेंसीज को मिल रहा है सपोर्ट
Cashaa के बयान के अनुसार नए वॉलेट के माध्यम से उपयोगकर्ता 22 से ज्यादा सपोर्टेड करेंसीज में क्रिप्टो, फिएट डिपॉजिट्स, और स्टेबल क्वाइन में निवेश कर सकते हैं और बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. कूक्वाइन, बिनांस, इलरोंड, बिटबीएनएस, पॉलीगॉन,क्वाइनडीसीएक्स, क्वाइनस्विच, यूनोक्वाइन, सहित 400 से ज्यादा क्रिप्टो ब्रांड्स भी Cashaa की सर्विसेज ले रहे हैं.
क्या हैं Cashaa पर्सनल अकाउंट के फीचर्स?
जैसा कि बताया गया है कि Cashaa एक क्रिप्टो-फ्रेंडली नियो बैंक है जिसके अनुसार यह खाता यूजर फ्रेंडली भी है और इसमें किसी भी तरह की वेब वालेट्स पर निर्भर नहीं रहना होगा।
इस पर्सनल अकाउंट में दो मॉड्यूल है. पहले मॉड्यूल के अंतर्गत किसी लॉकिंग के बगैर 13 प्रतिशत तक की फ्लेक्स अर्निंग्स है. इसमें यूजर्स के द्वारा जैसे ही किसी भी सपोर्टेड क्रिप्टो का स्टोर किया जाता है, उन्हें तुरंत ही ब्याज मिलना स्टार्ट हो जाता है. दूसरे प्रकार के मॉड्यूल की बात करें तो इसमें 24 % तक फिक्स्ड डिपॉजिट आय है लेकिन इसमें एक से 12 महीने तक लॉक-इन की शर्त है. फिक्स्ड डिपॉजिट्स की सुविधा को ट्रेडर्स और पर्सनल यूजर्स दोनों यूज कर सकते हैं. अगर ब्याज को CAS Tokens के रूप में लिया जाए तो यूजर्स 4 फीसदी तक अतिरिक्त बोनस का भी लाभ उठा सकेंगे.