Credit Card Apply Online: HDFC, SBI से भी अच्छा है इस कंपनी का क्रेडिट कार्ड, बिना किसी पेपर वर्क के मिलेगी 10 लाख तक लिमिट
Slice Credit Card
आज कल की जिंदगी के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत जरूरी होता जा रहा है. HDFC, SBI, ICICI के क्रेडिट कार्ड को लेने में हमें बहुत पापड़ बेलने पड़ते है. क्रेडिट कार्ड के जरिए हम कही भी बैठकर लाखो रूपए तक का लोन ले सकते है. बता दे की क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा करने के लिए 45 दिन का समय मिलता है. अगर इसके पहले जमा कर देते है तो आपकी क्रेडिट बनी रहती है. नहीं जमा करने पर आपके क्रेडिट स्कोर भी खराब होने लगता है. क्रेडिट कार्ड लेने के के लिए हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कही तरह के कागजात जमा करने होते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे है. जो क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता को बिना किसी पेपर वर्क के 5 मिनट के अंदर अंदर 10 लाख रूपये तक दे सकता है. बता दे की इस कंपनी का नाम है SlicePay Company India जिसने हाल ही में अपना Visa लांच किया है. चलिए हम आपको बताते है की कैसे आप क्रेडिट बनवा सकते है.
जानिए Slice Credit Card के बारे में
बता दे की इस कार्ड का उपयोग अन्य कार्ड के जैसे ही कही भी कर सकते है. ऑफलाइन हो या ऑनलाइन ये सभी काम में अव्वल रहता है. बता दे की इस क्रेडिट कार्ड में आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने की लिमिट मिलती है. इस ऐप को भारत में लगभग 30 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है.
-इस कार्ड में आपको 10 लाख रूपए तक की लिमिट मिलती है, जो की अन्य बैंक की अपेक्षा बहुत ज्यादा है.
-इसमें किसी तरह की कोई रजिस्ट्रेस्शन फीस नहीं लगेगी.
-Annual Maintenance Charge की बात करे तो ये हमेशा जीरो ही रहेगा.
-इस कार्ड के जरिये ग्राहकों से फालतू की वसूली नहीं की जाती है.
-इस कार्ड में पेमेंट करने पर 2% तक का कैशबैक भी दिया जाएगा.
- इस कार्ड से आप अपनी महीने की EMI भी भर सकते है.
-Slice Card की मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है.
इस कार्ड को उपयोग करने वाले की उम्र 8 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
ऐसे करते है काम
इस कार्ड की तारीख 1 से शुरू होगी जो अगले 1 तक चलेगी. इस बीच आप लिए हुए पैसे को 5 तारीख़ तक भर सकते है. यदि आप किसी कारणवश बिल नहीं भर पाते है तो आप इसे EMI में भी बदल सकते है.
ऐसे बनता है कार्ड
- ये कार्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर के माध्यम से बन सकता है.
- ये कार्ड आपको प्ले स्टोर में मिल जायेगा. जो आपको Slice Credit Card सर्च करने पर मिल जायेगा.
-ऐप खुलने पर आपको पूरी जानकारी डालनी होगी.
- सही-सही जानकारी डालने पर आपका अकाउंट 2 दिन बाद वेरीफाई हो जायेंगा, फिर आपकी क्रेडिट लिमिट मैसेज द्वारा बता दी जाएगी.
इसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड से पैसो का लेनदेन कर पाएंगे.