बिज़नेस

CRCS Sahara Refund Portal: सहारा का पैसा वापस कैसे मिलेगा? आइये पूरी प्रोसेस जान लीजिये

CRCS Sahara Refund Portal: सहारा का पैसा वापस कैसे मिलेगा? आइये पूरी प्रोसेस जान लीजिये
x
CRCS Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा पैसा वापस लेने की प्रक्रिया जान लीजिए यही काम आएगी

Sahara Ka Paisa Kaise Milega: सहारा में फंसा पैसा वापस वापस कैसे मिलेगा? (How to get back Sahara money) यह सवाल 10 करोड़ भारतीय एक दशक से भी ज्यादा समय से सरकार और सुप्रीम कोर्ट से पूछ रहे हैं. लेकिन अंततः सहारा में जमा पैसे वापस आपने पास लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकि है. 18 जुलाई केंद्र सरकार ने सहारा के पीड़ित निवेशकों का पैसा वापस लौटाने के CRCS Sahara Refund Portal की शुरुआत कर दी है.

इस पोर्टल में जाकर आपको अपने निवेश की जानकारी सहित नाम-पता आदि फीड करना होगा और निर्धारित समय में आपकी जमा रकम वापस लौटा दी जाएगी। लेकिन ये पोर्टल उन्ही निवेशकों के लिए है जिन्होंने सहारा की इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी में पैसे जमा किए थे

  1. सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
  2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
  3. हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

इन चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में करीब 10 करोड़ लोगों के पैसे फंसे हुए हैं. इनमे बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी जैसे राज्यों के निवेशकों की संख्या ज्यादा है

सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल और हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता के उन्ही निवेशकों का पैसा रिफंड होगा जिन्होंने 22 मार्च 2022 के पहले पैसा जमा किया है और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद के उन्ही जमाकर्ता का पैसा वापस मिलेगा जिन्होंने 29 मार्च 2023 के पहले निवेश किया है

सहारा रिफंड प्रोसेस

  • Sahara Refund Process Step By Step: सहारा का पैसा रिफंड कराने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारियां देनी होगीं। हम आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं
  • https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए।
  • पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
  • दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
  • नियम और शर्तों को पढ़कर 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।
  • आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
  • जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
  • सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।
  • कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।
  • दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।

ध्यान देने वाली बात

आप एक ही बार रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं, इसी लिए एक ही बार में अपने सभी डिपॉजिट्स की जानकारी भर दें. वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें और अपनी नई फोटो लगाकर साइन करें। इसके बाद दावा फ्रॉम को अपलोड कर दें.

दावा फॉर्म जमा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। इन दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वेरिफाई करेगी। फिर सरकारी अधिकारी अगले 15 दिन के बाद कार्रवाई करेंगे और दावा अप्रूव होने के बाद आपकी फंसी हुई राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story