Cibil Score Free Me Kaise Check Kare: सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे?
CIBIL Score Free Me Kaise Check Kare, CIBIL Score Free Me Check Karne Ka Tarika: बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर (Bank Loan CIBIL Score) का सही होना बेहद जरूरी है. सिविल स्कोर के माध्यम से बैंक ग्राहकों की हिस्ट्री देता है. आप बैंक से लोन लेने लायक है या नहीं ये आपके Cibil Score में निर्भर करता है. इसे किसी व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल का आईना कह सकते हैं. किसी व्यक्ति ने अपने कर्ज की अदायगी कैसे की है या तमाम तरह के बिलों का रिपेमेंट करने में उसका रवैया कैसा रहा है, इन्हीं बातों से क्रेडिट स्कोर (Check Cibil Score) तैयार होता है.
अगर आपकी CIBIL Score 900 के जितने पास होगी. ग्राहक को कर्ज या क्रेडिट कार्ड बैंक आसानी से देगा। आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक (Free Me Credit Score Kaise Check Kare) कर सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है.
How To Check Free CIBIL Credit Score, Free CIBIL Credit Score Kaise Check Kare, CIBIL Credit Score Free Me Kaise Check Kare
CIBIL Score Free Me Check Karne Ke Liye Website Me लॉग-इन करें
-सिबिल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाएं और पेज के दाहिनी ओर टॉप कार्नर में 'गेट योर सिबिल स्कोर' पर क्लिक करें.
-यहां आपको अपना ईमेल आईडी, नाम (इस अकाउंट के लिए यह आपका यूजरनेम होगा), पासवर्ड, आईडी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, आधार), जन्मतिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इन डिटेल्स को भरने के बाद 'एक्सेप्ट एंड कंटीन्यू' पर क्लिक करें.
-अगला स्टेप अपनी पहचान को वेरिफाई करने का होता है. आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उस पर आपको एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा. ओटीपी दर्ज करें और 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें.
-आपके एनरोलमेंट की पुष्टि को दिखाते हुए आपको नई विंडो पर ले जाया जाएगा. इस बारे में आपको ई-मेल भी भेजा जाएगा. अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए 'गो टू डैशबोर्ड' पर क्लिक करें.
-आपको माईस्कोर डॉट सिबिल डॉट कॉम पर ले जाया जाएगा. यहां आप फ्री अपना सिबिल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट देख सकते हैं.
-एक बार अकाउंट बना लेने के बाद आप https://myscore.cibil.com/ पर 'मेंबर लॉग-इन' सेलेक्ट कर अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं. लॉग-इन करने के लिए आपको अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. अगर आपको उसी साल अपना सिबिल स्कोर दोबारा चाहिए तो सिबिल के पेड प्लान को सब्सक्राइब करना होगा.