मार्केट में धमाल मचा रहा छोटू सिलेंडर, जानिए खासियत!
Composite Cylinder
LPG गैस सिलेंडर अब लगभग हर घर में इस्तेमाल होने लगा है. LPG सिलेंडर की बात करे तो इसका भार इतना ज्यादा होता है की कोई भी अकेला आदमी इसे नहीं उठा पता है. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एक छोटकू सिलेंडर लांच कर दिया है जो वाकई में बहुत शानदार है. चलिए जानते है इसके बारे में.
हम जिस सिलेंडर की बात कर रहे है उसे इंडेन का कॉम्पजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) कहा जाता है. जो हाल ही में लांच हुआ है. इस सिलेंडर का भार 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है. सुरक्षा की बात करे तो ये सिलेंडर काफी मजबूत है. कॉम्पोजिट सिलेंडर देश के 28 शहरों में उपलब्ध है जिनमें ज्यादातर महानगर शामिल हैं.
लगेगा इतना पैसा और सिक्योरटी
बता दे की 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को को 3350 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी.