बिज़नेस

ChatGPT Bug Bounty Program: ChatGPT का ये चैलेंज पूरा किया तो कंपनी इनाम में 16 लाख रुपए देगी

ChatGPT Bug Bounty Program: ChatGPT का ये चैलेंज पूरा किया तो कंपनी इनाम में 16 लाख रुपए देगी
x
ChatGPT Bug Bounty Program: ChatGPT ने बग बाउंटी प्रोग्राम प्रोग्राम शुरू किया है जिसमे जीतने वाले को 16 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

ChatGPT Bug Bounty Program: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना शुरू हो गया है, जिनको अबतक AI का मतलब नहीं मालूम है वो लोग Pogo चैनल खोलें और कार्टून देखें बाकी जिन्हे पता है वो इस न्यूज़ को पूरा पढ़ लें. AI के बारे में जानते हैं तो ChatGPT का नाम भी सुना होगा। यह ऐसा AI Tool है जो अपने से बात करता है, खुद से चीज़ें सीखता है और इसके पास हर सवाल का जवाब भी है. अब आपके सवालों के जवाब देने के साथ-साथ ChatGPT आपको 16 लाख रुपए भी देगा लेकिन ये रकम पाने के लिए आपको भी ChatGPT का एक काम करना होगा

ChatGPT ने हर यूजर को 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. लेकिन वो खैरात में इतने पैसे तो बंटेगा नहीं! इसके लिए आपको भी अपनी बुद्धि दौड़ानी होगी।

चैटजीपीटी से पैसा कैसे कमाएं

How To Earn Money From ChatGPT: ChatGPT ने एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम है ChatGPT Bug Bounty Program. अब ये क्या बला है इसके बारे में फुल डिटेल में जानते हैं

क्या है ChatGPT बग बाउंटी प्रोग्राम

What Is ChatGPT Bug Bounty Program: Bug का मतलब होता है कोई Error या कमी या खामी। ChatGPT चाहता है कि आप उसके अंदर की खामियां बता दें. ऐसा प्रोग्राम दुनियाभर की टेक कंपनियां चलाती हैं. टेक कंपनियां दुनिया की एकलौती ऐसी कंपनियां है जो बाहरी लोगों द्वारा खामिया गिनाने पर नाराज नहीं होतीं बल्कि खुश होकर इनाम देती हैं.

खैर ChatGPT भी यही चाहता है. वो चाहता है कि आप उसके लिए Vulnerability को सर्च करें, Vulnerability बोले तो Bug. क्या है कि AI नई नई एंट्री हुई है. ChatGPT तो गूगल से ज़्यादा काम की चीज़ है मगर नया-नया है इसी लिए इसमें थोड़ी-बहुत दिक्क्तें हैं. इन दिक्कतों को पहचानने के लिए कंपनी में बड़े-बड़े मठाधीष तो बैठे हैं मगर आपको भी कमाई का मौका मिल रहा है तो Bug ढूढ़ने में क्या एतराज है?

ChatGPT में Bug ढूढों और 16 लाख कमाओ

ChatGPT Bug Bounty Program उन आम लोगों के लिए है जिनमे Coding और Ethical Hacking की समझ है. आपको ChatGPT के अंदर उन खामियों को बताना है जिनके बारे में उसे पहले से पता नहीं है. अगर आप एक बग का पता लगाते हैं तो आपको 200 डॉलर इनाम में मिलेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा 16 लाख रुपए भी कंपनी देगी

ChatGPT Bug Bounty Program ज्वाइन करना है तो ये पढ़ लो



Next Story