बिज़नेस

Change Bank Branch: घर बैठे ऐसे बदले SBI और PNB की ब्रांच, जानिए प्रोसेस!

Change Bank Branch: घर बैठे ऐसे बदले SBI और PNB की ब्रांच, जानिए प्रोसेस!
x

SBI

SBI और PNB घर बैठे आपकी ब्रांच बदल देंगे.

Change Bank Branch: आजकल की बिजी दुनिया में लोगो के पास टाइम नहीं है. ऐसे में नौकरी या बिजनेस करने वाले लोग किसी वजह से जब दूसरे शहर या राज्य जाते है तो उन्हें बैंक ब्रांच बदलवाने के लिए कई मुश्किलो का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे आसानी से आपकी ब्रांच को बदल दिया जायेगा.

ये है प्रोसेस

बैंक ब्रांच बदलने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे आपका काम होगा. बता दे की आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा वर्किंग में हो. अगर ऐसा नहीं है तो आपको सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें.

SBI की ब्रांच ऐसे बदले

-सबसे पहले www.onlinesbi.com की वेबसाइट पर जाएं.

-अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर जाकर लॉगइन करें.

-​अगर पहले से रजिस्टर नहीं है, तो पहले जाकर आईडी रजिस्टर करें.

-अब आप ई-सर्विसेज'के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद, ट्रांसफर ऑफ सेविंग्‍स अकाउंट में जाएं.

-SBI में एक खाता होने पर अपने आप ही ट्रांसफर किया जाने वाला खाता सिलेक्ट हो जाएगा.

-अब जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना है, उसका ब्रांच कोड डालें.

-फिर गेट ब्रांच नेम के विकल्प को चुनें और नई ब्रांच सिलेक्ट करें.

-अब नई ब्रांच का नाम डालते हुए, सब्मिट कर दें.

-सब्मिट होने के बाद, आपके बैंक की ब्रांच बदलने की रिक्वेस्ट भी रजिस्टर होगी.

PNB की ब्रांच ऐसे बदले

-इसमें आप रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगइन करें

-इसके बाद अदर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए चेंज होम ब्रांच के विकल्प को चुनें

-अब जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना है, उस ब्रांच आईडी को चुनें

-ब्रांच आईडी डालने के बाद परोसे आगे बढ़ाए, और ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें.

-पूरे प्रोसेस के बाद आपकी रिक्वसेट रजिस्टर हो जाएगी.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story