महंगाई भत्ते को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए किस दिन मिलेगा 18 माह का भत्ता
महंगाई भत्ते को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों बहुत जल्दी लॉटरी खुलने वाली है। क्योंकि पता चल रहा है कि कर्मचारी संगठनों और सरकार के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बकाया डीए एरियर का भुगतान किया जाए। जानकारी के अनुसार 18 माह के एरिया शेष है। बताया गया है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक का बकाया महंगाई भत्ता नहीं मिला है।
समाधान की मांग
केंद्रीय कर्मचारी यूनियन महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के बाद पेंशनर्स और कर्मचारी डीए बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। कई बार तो प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाई गई है। लगातार ज्ञापन सौंपा गए। माना जा रहा है कि आप बहुत जल्दी इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा। लगातार कर्मचारियों द्वारा की जा रही मांग पर अब सरकार भी विचार कर रही है।
खाते में आएगी बड़ी रकम
एक ओर सरकार से बातचीत का दौर जारी है तो वही कर्मचारी गणित की लगाने में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि अगर 18 महीने का डीए एरिया भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों के खाते में एक मोटी रकम आएगी।
बताया गया है लेवल 1 के कर्मचारियों को 18880 रुपए से लेकर 37554 रुपए प्राप्त हो सकते हैं।
इसी तरह बताया गया है कि अगर लेवल 13 या फिर लेवल 14 गणना की जाती है तो कर्मचारियों को 144200 से लेकर 218200 रुपए का भुगतान प्राप्त होगा।
वर्ष 2021 में 14 जुलाई को हुई बैठक के बाद एक साथ 11 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी की गई थी। जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू कर दिया गया।
ज्ञात हो कि जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 का डीए एरिया महामारी के चलते फ्रीज रखा गया था। लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद अब सरकार को इस एरियर के भुगतान के लिए आदेश जारी कर देना चाहिए। लेकिन कोरोना के बाद भले ही स्थिति सामान्य हो गई हो लेकिन सरकार लगातार डीए भुगतान में विलंब कर रहा है।
इन सभी हालातों को देखते हुए लगातार कर्मचारी संगठन डीए भुगतान की मांग कर रहे हैं। चुनावी वर्ष नजदीक होने की वजह से माना जा रहा है कि सरकार इस पर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।