बिज़नेस

Cement price: घर बनाने वालो को अब तक का सबसे बड़ा झटका, सीमेंट के दाम हो जाएंगे इतने महंगे जितना आपने कभी नहीं सोचा होगा

Cement price: घर बनाने वालो को अब तक का सबसे बड़ा झटका, सीमेंट के दाम हो जाएंगे इतने महंगे जितना आपने कभी नहीं सोचा होगा
x

CEMENT_PRICE

Cement price: जल्द ही सीमेंट का दाम बढ़ने वाला है.

पिछले काफी समय से देश की आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। सबसे ज्यादा डीजन और पेट्रोल के दाम ने लेगों को खून के आंसू रुला दिया। इसी बीच रह-रह कर सीमेंट के दाम भी बढने लगे। ऐसे में घर बनाने वाले लोगों को महंगाई का झटका लग रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि अगले कुछ महीनों में सीमेंट के दाम 15-20 रुपये बढ़ सकते है। वहीं अदाजा लगाया जा सकता है कि इस वित्त वर्ष में 400 रुपये प्रति बोरी के स्तर को सीमेंट के दाम छू सकतें हैं।

कहां कितने बढे़े दाम

जानकारी के अनुसार सीमेंट के दाम भी डीजल-पेट्रोल की तरह थोड़ा-थोड़ा कर बढ़ रहे हैं। कीमतों के बढ़ने की मुख्य वजह बढ़ती मांग के साथ कोयला और डीजल जैसे कच्चे माल का महंगा होना माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा 54 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मध्य क्षेत्र में 20 रुपये प्रति बैग, उत्तर में 12 रुपये तथा पश्चिम में कीमत में 10 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई है। वहीं आने वाले समये में किमत और भी बढ सकती है।

बाजार में बढ रही डिमांड

जानकारों की माने तो सीमेंट के दाम काफी बढ रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण डिमांड में तेजी है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में सीमेंट की डिमांड में 20 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूत वृद्धि देखी गई। बाजर में बढ रही डिमांड की वजह से कम्पनियां कीमत बढ़ा रही हैं। वहीं अन्य माल की कीमत बढ़ना भी सीमेंट के दाम बढ़ा रहा है।

Next Story