बिज़नेस

सस्ता सोना खरीदें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 1 ग्राम सोने के चुकाने होंगे 5409 रुपए

Sanjay Patel
19 Dec 2022 1:31 PM IST
सस्ता सोना खरीदें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 1 ग्राम सोने के चुकाने होंगे 5409 रुपए
x
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का एक बार फिर मौका सरकार द्वारा दिया जा रहा है। सोमवार 19 दिसम्बर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पांचवीं सीरीज खोल दी गई है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का एक बार फिर मौका सरकार द्वारा दिया जा रहा है। सोमवार 19 दिसम्बर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पांचवीं सीरीज खोल दी गई है। जिसमें 23 दिसम्बर तक निवेश किया जा सकता है। सरकार द्वारा इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5 हजार 409 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

डिस्काउंट भी मिलेगा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रति ग्राम जो भाव निर्धारित किया गया है उसमें ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यानी कि निवेश करने वालों को 5 हजार 359 रुपए एक ग्राम सोने के चुकाने पड़ेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार 19 दिसंबर को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 54 हजार 126 रुपए पर पहुंच गई है। एक ग्राम सोने की कीमत 5 हजार 412 रुपए है।

मिलता है 2.50 प्रतिशत ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर उपभोक्ताओं को ब्याज भी दिया जाता है। इश्यू प्राइस पर हर वर्ष 2.50 प्रतिशत का निश्चित ब्याज प्रदान किया जाता है जो कि हर छमाही में उपभोक्ता के खाते में भेज दिया जाता है। किन्तु इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स भी चुकाना पड़ता है। एक उपभोक्ता एक वित्त वर्ष में अधिकतम 4 किलोग्राम तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। जबकि किसी ट्रस्ट के लिए अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम निर्धारित है।

समय से पहले निकालने पर देना होगा टैक्स

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 वर्ष रहती है। इसके 5 साल के बाद भी निकाला जाता सकता है किन्तु यदि आप इसे 5 साल निकालते हैं तो उससे होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में 20.80 प्रतिशत टैक्स लगता है। जबकि मैच्योरिटी पीरियड के बाद निकालने पर इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं अदा करना पड़ता। इसकी शुद्धता की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाली सोने की कीमत से लिंक रहती है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई की तरफ से जारी किया जाता है। यह एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। इसकी कीमत सोने के वजन में होता है। सूत्रों की मानें तो यदि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है।

Next Story