बिज़नेस

Business opportunity: 25000 रुपये लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, हर महीने घर में गिरेगा 3 लाख रुपए, सरकार भी करेगी आपकी मदद, जानिए

LIC Bima Jyoti Policy
x

मनी 

25000 रुपये लगाकर हर महीने 3 लाख रूपए कमा सकते है.

Business opportunity: किसान अगर चाहे तो मोती की खेती कर लाखां रुपए हर महीने कमाए जा सकते है। इसकी किसानी गांवो के साथ ही शहरां में भी किया जा सकता है। आज उन्नत शील किसान शहरी इलाकों में भी लोग इसकी खेती करने लगे है। सबसे बडी बात तो यह है कि इसमे लागत करीब 25 हजार रुपए है। वहीं आमदनी महीने के 3 लाख रुपए है। केंद्र सरकार की तरफ से मोती की खेती करने पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

यहां हो रही सर्वाधिक खेती

मोती की खेती करने का चलन अब शहरों की ओर भी बढ़ चुका है शहरी इलाकों में ज्यादातर लोग पहले से जानते ही नहीं थे। बाद में गुजरात के इलाकों में इसकी खेती शुरू कर लोगों ने जब अच्छे पैसे कमाए तो इसका विस्तार होता गया। आज हालत यह है गुजरात के कई शहरों में लोग मोती की खेती करने में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार ओडिशा और बंगलुरु में भी इसकी खेती अच्छी तरहकी जा रही है।

खेती शुरू करने की महत्वपूर्ण तरीके

मोती की खेती शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आवश्यक है कि हम कुशल जानकारों से प्रशिक्षण प्राप्त करें उसके पश्चात ही इस कार्य को शुरू करें। मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले शिव खरीद कर उसे तालाब में डाल दिया जाता है। सीप के अंदर कि जब मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं तो उन्हें बाहर निकाल कर उनकी एक सर्जरी की जाती है। यह सब कार्य बिना प्रशिक्षण के संभव नहीं होता है।

सर्जरी के दौरान उस सीप के अंदर एक सांचा डाला जाता है। बताया जाता है कि जब सांचा सीप को चुकता है एक पदार्थ निकलता है। थोड़े के बाद सांचा मोती की शक्ल में तैयार हो जाता है। कोई भी आकृति डालकर उसकी डिजाइन तैयार की जा सकती है। आज डिजाइनर मोतियों की मांग बाजार में सर्वाधिक है। कई बार लोग मोती की मुह मांगी कीमत देने के लिए भी तैयार हो सकते हैं।

हर महीने होती है लाखों की कमाई

सीप का कारोबार शुरू कर हम लाखों की कमाई कर सकते हैं अच्छी क्वालिटी की 1 सीप 200 रुपए ज्यादा कीमत पर बिकती है। अगर 1 एकड़ के तालाब में सीप की खेती की जाए तो 1 एकड़ में करीबन 25000 सीप डाले जाते हैं।

इस कार्य में करीबन 800000 रुपए का खर्च आता है। वही सरकार इस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा है। ऐसे में किसान की लागत मात्र 4 लाख रुपए ही रह जाती है। वहीं अगर कमाई की बात करें तो एक-एक कर तालाब से करीबन 30 लाख रुपए तक की सालाना कमाई की जा सकती है।

Next Story