Business Idea: 12 महीने चलने वाला फायदे का बिजनेस, सरकार से मिलेगी मदद, होगी मोटी कमाई
Dairy Farming Business: हर कोई चाहता है वह ऐसा बिजनेस करे जो 12 महीने चले। उसकी डिमांड कभी भी कम न हो। बिजनेस पर मंदी का भी कोई असर न पड़े। इसके लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस है डेरी फार्मिंग का। तो आप समझ गए होंगे कि दूध का व्यवसाय करना मतलब 12 महीने की डिमांड। बाजार से कभी भी दूध या दूध से बने उत्पादों की डिमांड कम नहीं होती। क्योंकि व्यक्ति जब तक खाना बंद नहीं करेगा तब तक दूध की उपयोगिता बनी ही रहेगी।
सरकार करती है सहयोग
डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय शुरू करने सरकार भी मदद देती है। कई योजनाएं संचालित की गई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से 25 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी कार्य शुरू करने पर दिया जाता है। यह भी बता रहे हैं कि यह सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। ज्यादातर राज्यों में दुग्ध सहकारी समितियां हैं। यह समितियां दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डेयरी फार्मिंग करने वाले व्यवसाय की मदद करती हैं।
कितनी होगी कमाई
आमदनी की बात करें तो अगर आप 10 गाय से 100 लीटर दूध का उत्पादन करते हैं और प्रति लीटर दूध 40 में बिक रहा है तो भी आपको 4 हजार रुपए मिल जाएंगे।
लेकिन इस समय कहीं भी दूध की कीमत 60 रुपए से कम नहीं है। फिर भी अगर औसत रेट निकाला जाए तो 50 रुपए में बड़े आराम से को बेचकर 5000 रुपए की आय प्रतिदिन ले सकते हैं। इस तरह महीने में आप कम से कम डेढ़ लाख रुपए आसानी से बना सकते हैं।
कुछ जरूरी जानकारी
डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय (dairy farming business) 12 महीने का है। लेकिन जिस तरह हर व्यापार में कोई न कोई नकारात्मक पहलू भी होता है। इस पर भी हमें ध्यान देना चाहिए।
डेयरी व्यवसाय शुरू करने वाले को सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे कम गाय-भैंसों से इस कार्य को शुरू करना चाहिए।
कहा गया है जैसे-जैसे दूध की मांग बढ़ती जाए और पहले लिए हुए जानवरों में दूध का उत्पादन कम हो उस समय दूध की निरंतरता को बनाए रखने के लिए और मवेशी लेनी चाहिए।
डेरी के व्यवसाय में पशुओं का विशेष ध्यान रखना होता है। इसके लिए आवश्यक है कि आप स्वयं पशुओं की निगरानी करते रहे।
डेरी परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि पशुओं में कई ऐसी संक्रामक बीमारियां होती हैं जो गंदगी की वजह से पशुओं को बीमार कर देती हैं।