बिजनेस आइडियाज इन हिंदी: इतने कम लागत में शुरू करे यह बिजनेस, 15 लाख रूपये की हर महीने होगी बारिश
मनी
बिजनेस आइडियाज इन हिंदी: अब समय आ गया है जब किसानों को भी बिजनेस वाली खेती करनी चाहिए। जिसमे लाभ ज्यादा होता है तो वहीं लागत कम आती हैं। साथ में बाजार की ज्यादा झंझट नहीं रहती। हम बात कर रहे हैं टमाटर की खेती के सम्बंध में। जिसकी बाजार में सदैव मांग बनी रहती है। कई बार तो ऐसा समय भी आता है जब टमाटर के दाम 100 रूपये किलो तक पहुंच जाते हैं। टमाटर की खेती के सम्बंध में बताया जाता है कि इसे एक बार लगाने के बाद हल्की देखरेख करने पर 7 से 8 महीने तक पर्याप्त फल प्राप्त होते हैं।
कब करें टमाटर की खेती की तैयारी
टमाटर की खेती के लिए वर्ष में दो बार पौधों का रोपण किया जाता है। जुलाई और अगस्त के माह तथा फरवरी तथा मार्च के महीने में टमाटर की नर्सरी तैयार की जाती है। वहीं नर्सरी तैयार होने के एक माह बाद उन्हे खेतों में निश्चित दूरी में लगा दिया जाता है। बताया जाता है कि खेत में लगाने के 2 से 3 माह बाद फल आने शुरू हो जाते हैं।
उन्नत किस्म के बीजों करें उपयोग
बताया जाता है कि हमें टमाटर के उन्नत किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए। उन्नत किस्म के बीज पूसा रूबी, अर्का सौरभ, अर्का विकास, सोनाली पूसा 120, पूसा शीतल, पूसा गौरव आदि का नाम है। वहीं संकर किस्मों में पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड-2, पूरा हाइब्रिड-4, अविनाश-2, रश्मि और प्राइवेट कंपनियों में शक्तिमान, रेड गोल्ड, 2535 उत्सव, चमत्कार, यूएस 440 ज्यादा उत्पादन देने वाले हैं। इनमे ज्यादा फल उत्पादन करने की क्षमता होती है।
खेतों की तैयारी
खेती की तैयारी के सम्बंध में बताया जाता है कि नर्सरी में जब पौधे एक माह के हो जायें खेत की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए पहले खेत की गहरी जुताई करें। बाद में बेड तैयार करें। वही सबसे आवश्यक है कि टमाटर के पौधों को लटकाने के लिए बांस और तार लागाएं। जिसमें पौधो के बढ़ने पर उन्हे लटका होता है। इससे ज्यादा उपज प्राप्त होती हैं। अगर पौधों को लटकाया न जाय तो जमीन पर पडे रहते है और उत्पादन प्रभावित होता है।
इतनी होती है आमदनी
एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ में 300 से 400 क्विंटल तक टमाटर का उत्पादन प्राप्त होता है। वहीं अगर बात एक हेक्टेयर की करें तो 1200 क्विंटल तक उत्पादन होता है। अगर टमाटर की कीमत 15 रुपये किलो है तो एक सीजन में करीब 15 लाख रूपये तक कमाई की जा सकती है।