बिज़नेस

Business Ideas: कम पैसों से करे यह बिजनेस, होगी बम्पर कमाई, सरकार दे रही 90 प्रतिशत की छूट

bank of baroda loan scheme
x
Business Ideas: अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे है तो यह व्यापार करके अच्छी कमाई कर सकते है.

Business Ideas: अगर नौकरी नही कर रहे है और बिजनेस करना चाहते है तो इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। आप बकरी पालन का व्यवसाय करके कमाई कर सकते है। बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक कारोबार है और भारत में लोग बकरी पालन के कारोबार से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

घर में भी कर सकते है व्यवसाय

यह व्यवसाय आप घर मे भी शुरू कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है। बकरी फार्म ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।

सरकार कर रही मदद

ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए यू तो सभी राज्यों की सरकारें मदद दे रही है, लेकिन हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। बता दे कि भारत सरकार पशु पालन पर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं.नाबार्ड आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है।

इस तरह का आता खर्च

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोचते है तो यह जानना अपके लिए जरूरी है कि आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता किस तरह की है। हांलाकि बकरी क दूध से लेकर इसके मांस का अच्छा व्यापार हो रहा है। यह प्राचीन काल से व्यवसाय चल रहा है।

इस तरह की होगी कमाई

बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story