Business Idea In Hindi 2023: गांव में खोलें Modern Retail Store, सरकार पहुंचाएगी सामान, घर बैठे होगी तगड़ी कमाई
Business Idea In Hindi 2023
Business Idea In Hindi 2023: अगर कुछ करने का जुनून है तो अब गांव क्या, शहर क्या, हर जगह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। आज हम गांव के लोगों खास तौर पर गांव के बेरोजगारों को एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको गांव में रिटेल स्टोर (Modern Retail Store Business In Hindi) खोलना है रहा सवाल सामान पहुंचाने का तो यह काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। आपके रिटेल शॉप में सरकार सामान पहुंचाएगी आपको केवल उसे बेचना है। आप गांव घर में रहते हुए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।
कहां की सरकार कर रही सहयोग
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि किस प्रदेश की सरकार बेरोजगार युवाओं को गांव में रिटेल शॉप खोलने के लिए मदद कर रही है। बताया गया है कि हरियाणा सरकार हर हित नामक एक योजना चला रही है। इस योजना के माध्यम से रोजगार युवाओं को गांव में मॉडर्न डिटेल खोलने पर मदद की जा रही है। रिटेल स्टोर में सामान पहुंचाने का काम सरकार करेगी। स्टोर संचालक को केवल ऑर्डर लेना है।
क्या कहते हैं स्टोर संचालक
जानकारी के अनुसार हरियाणा में सरकार की इस योजना का लाभ कई गांव के युवा उठा रहे हैं। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के खजूरी जाटी गांव के रहने वाले एक युवा हर हित रिटेल शॉप चला रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के सहयोग से उन्हें घर बैठे अच्छा काम मिला हुआ है।
किफायती दाम पर मिलते हैं सामान
बताया गया है कि इस स्टोर में नामी कंपनियों के कई सामान किफायती दाम पर मिलते हैं। सरकार द्वारा सीधे सप्लाई करने की वजह से इनकी ज्यादा कीमत नहीं बढ़ती। इसका लाभ उपभोक्ता और विक्रेता दोनों को मिल रहा है।
स्टोर में हर जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। यहां तक की विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी के सामान भी बहुत जल्दी आने वाले हैं। बताया गया है किराने के सामान भी कई ब्रांड के उपलब्ध रहते हैं। घरेलू उपयोग में आने वाले सभी सामान यहां रखे जाते हैं।
कितने में शुरू होता है कार्य
बताया गया है कि हर हित नाम से संचालित एसी स्टोर को खोलने के लिए 2000 वर्ग फुट की दुकान की जरूरत होती है। 5 लाख रुपए लगाकर काम शुरू किया जा सकता है। यहां से भेजे जाने वाले सामान में 10 प्रतिशत मार्जिन मनी दी जाती है।
बताया गया है कि 12वीं पास कोई भी युवा जिसकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच है वह आवेदन कर गांव में हर हित स्टोर खोल सकता है।