बिज़नेस

Business Idea: स्मार्टफोन है तो गूगल प्ले स्टोर से हर महीने लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, जानें कैसे

Business Ideas These small business ideas can earn millions, start like this
x
नौकरी छूट गई है या अब काम करने का मन नहीं करता लेकिन पैसे कमाने है तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता

Business Idea:अगर आपकी नौकरी छूट गई है, घर का खर्चा संभालना मुश्किल हो रहा है अब नौकरी करने की इक्षा भी नहीं है तो भी पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं, आप घर बैठ कर लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं, आज हम आपको एक रापचिक आईडिया देने वाले हैं(Work from home business idea) बस वो काम करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होने को मांगता है बॉस।

आप अपने मोबाइल के ज़रिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, एंड्राइड मोबाइल(Android mobile) में गूगल प्ले स्टोर (Google play store)ऐप का इस्तेमाल तो अपने किया ही होगा लेकिन कभी सोचा है जिस ऐप से आप एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं उससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, हम आपको आज गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का मंत्र (Money making tips From Google play store) देने वाले हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़िए और हमको बाद में थैंक्यू बोल दीजियेगा।

गेम टेस्टर (Game Tester Job)

गूगल प्ले स्टोर (Google play store)में ऐसे कई सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जहाँ आपको गेम खेलने के पैसे दिए जाते हैं, असल में ऐप बनाने वाली कंपनिया आपको उनका गेम टेस्ट करने के लिए हैं, जितना ज़्यादा आप गेम खेलेंगे उतना ज़्यादा पैसा मिलेगा आपको बस गूगल प्ले स्टोर में जाकर गेम टेस्टिंग जॉब पड़ेगा। आप ऐसा कर के हर महीने 50 हज़ार से रुपए कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे (Online survey job)

गूगल प्ले स्टोर ऐप(Google play store job) मौजूद है जिसमे कंपनियां कई तरह के सर्वे करने पर सर्वे करने वाले को पेमेंट देती हैं, ऐसा कर के आप चाहें तो हर रोज़ 800 रुपए से 1500 तक की कमाई कर सकते हैं, आपको बस कंपनी द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वे करना है। आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्वे ऐप डालना होगा जिसके बाद आपके सामने कई तरह के ऐप खुल जाएंगे इसके बाद आप अपने मन का कोई भी ऐप इनस्टॉल कर लीजिये और उसकी गाइडलाइन और पेमेंट की फेसिलिटी देख काम करना शुरू कर दीजिये


Next Story