बिज़नेस

Business Idea: घर बैठे करें यह बिजनेस, महीने में होगी अच्छी खासी कमाई, सरकार भी कर रही मदद, जानिए

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
17 Nov 2021 2:48 PM IST
Updated: 2021-11-17 09:20:21
Rajasthan Shubh Shakti Yojana
x
मसाला का बिजनेस कर आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.

Business Idea: नौकरी के साथ भी कई बिजनेस किये जा सकते हैं। इसके लिए आवाश्यक है कि हम नौकरी से बचने वाले समय को सही काम पर लगाएं। आज हम मसाले का ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं जिसे घर में ही शुरू किया जा सकता है। वही अगर पैसे की कमी हो तो बैंक से लोन लिया जा सकता है। बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कई ऋण योजनाएं इस तरक के बेजिनेस शुरू करने में सहायक हो रहे हैं।

शुरू करें मसाला मेकिंग यूनिट

रसोई में मसाले का उपयोग कितना है यह तो सभी को पता है। ऐसे में अगर मसाला बनाकर बाजार में बेंचा जाय तो इसके काफी लाभ अर्जित किया जा सकता है। वहीं जैसे-जैसे यह बिजनेस बढ़ने लगे इसे लार्ज स्केल में बना कर महीने में लाखों रूपये कमाये जा सकते हैं।

मसाले की डिमांड आज गांव से लेकर शहर के हर छोटे से बडे घर में पड़ रही है। वहीं इस मासले की मांग होटलों, ढाबों में हैं। वही किराना दुकानदार भी इन मसालों को लेकर आसनी बिक्री कर रहे हैं।

ऐसे शुरू करें बिजनेस

मसाला बिजनेस शुरू करने के लिए खादी और ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लागत की रूपरेखा तय की गई है। जिसके मुताबिक 300 वर्गफिट की एरिया में मसाले बनाने का सामान्य मशनी लगाई जाय तो इसमें करीब 3.50 लाख रूपये का खर्च आता है। जिसमें विभाग द्वारा बताया गया है कि शेड पर 60,000 रुपये, इक्विपमेंट पर 40,000 रुपये तथा काम शुरू होने पर करीब 2.50 लाख रुपये की जरूतत होती है।

कितना होगा लाभ

एक अनुमान के मुताबिक हर महीने 193 कि्ंवटल मसाले को बजार में बनाकर बेंचा जाये तो हर माह 10.42 लाख रूपये का मसाला बेंचा जायेगा। वही अगर सभी खर्चा को काटकर इस मसाले से सुद्ध मुनाफे की बात की जाये तो पता चालता है कि महीने में 2.50 लाख रूपये से ज्यादा की आमदनी ली जा सकती है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story