बिज़नेस

Business Idea: इस पत्ते का करें बिजनेस, 25 पौधे लगाने में मिलेंगे 1 लाख रूपये, सरकार दे रही 30% सब्सिडी

Business Idea
x
तेजपत्ता (Bay leaf Farming) का बिजनेस कर आप हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है.

Business Idea: अगर बागवानी का शौक है और नौकरी के साथ अलग से कुछ पैसा कमाने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आप एक ऐसा पौधा लगाएं जिसकी पत्तियां बाजार में बिकती हैं। इन पत्तियों की बाजार में मांग ज्यादा है और साथ ही इसकी कीमत भी कम नहीं है। अगर 25 पौधे लगा लिगाए जाएं तो वह वर्ष भर में 1 लाख से ज्यादा की कमाए जा सकते हैं। इस पौधे का नाम तेजपत्ता (Bay leaf Farming) है। इसके पत्ते का उपयोग तो आमतौर पर सभी के घरों में होता है। ऐसे में इसके महत्व के बारे में पता तो लग ही गया होगा आपको। आइये जाने इससे जुडी और भी जानकारी।

कैसे करें खेती

पैसा कमाने के लिए इस पौधे की खेती की जा सकती है। तेजपत्ते का पौधा लगाने के बाद शुरूआती दिनों में ज्यादा पैसा नही मिलता। लेकिन इसकी खेती ज्यादा मात्रा में शुरू की जाये तो हम थोडे़-थोडे पत्ते एकत्र कर शुरूआती दिनों में भी काफी पैसा कमा सकते है। वही जब तेजपत्ता का पौधा पुराना हो जाता है तो एक तेजपत्ता के पौधे से करीब 3 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं। अगर कोई 25 पौधा लगाये है तो 1 लाख 25 हजार रूपये तक आसानी से वर्ष भर में कमा सकता है।

देखरेख करना है आसान

तेजपत्ता के पौधे की देखरेख करना आसान होता है। इसकी खेती कर इसे आसानी से बाजार में बेंचा जा सकता है। पौधे को न ते प्रतिदिन पानी देना होता है और न ही आये दिन कीटनासकों दवाआें का छिड़काव ही करना होता है। ऐसे में नौकरी तथा दूसरे काम के साथ इसे शुरू किया जा सकता है। देखभाल में अगर इसकी बराबर निगरानी रखी जाय तो आसानी से पौधे तैयार हो जाता है।

मसाले में होता है उपयोग

तेजपत्ते का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है। इसका सबसे ज्यादा उपयोग भारत के साथ ही पाकिस्तान तथा अमेरिका और यूरोप के कई देशों में किया जाता है। तेजपत्ते की तासीर गर्म होने से ठंड के दिनों में भोजन और खासकर सब्जी में इसका उपायोग किया जाता है। इसकी सुगंध खाने के जायके को बढ़ा देता है।

वहीं तेजपत्ते के बारे में कहा जाता है कि इसका उपायोग आयुर्वेद में दवा के रूप में भी किया जाता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाये जाते हैं, जो हमारे शारीर की रोगों से रक्षा करते हैं। आज इसका उपायोग मसाले की तरह किया जाने लगा है।

यहां होता है इसका उत्पादन

तेजपत्ते का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के साथ ही और भी कई देशों में होता है। वही इसकी डिमांड आज के समय में ज्यादातर देश करते हैं। ऐसे में जहां इसका उत्पादन नही होता है वह उत्पादन करने वाले देशों से मंगाते हैं। तेजपत्ते का उत्पादन रूस, मध्य अमेरिका, इटली, फ्रांस और उत्तर अमेरिका और बेल्जियम में हो रहा है।

Next Story