Business Idea: 500 किलो बिकने वाले इस काले चावल की करे खेती, पलभर में बन जायेंगे लखपति, जानिए कैसे?
Business Idea: हर कोई की चाहत होती है की वो लाखो-करोड़ो की कमाई करे. लेकिन उसका ये काम अधूरा रह जाता है. क्योकि उसे हर चीज़ का नॉलेज नहीं होता है. और वो बिजनेस करके पैसे गवां बैठता है. आज हम आपको ऐसी ही एक खेती के बारे में बताने जा रहे है. जिसके माध्यम से आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते है. जी हां हम जिस चीज़ की खेती की बात कर रहे है. उसकी मांग आज बाजार में बहुत ज्यादा है. हम जिस खेती की बात कर रहे है वो है काले चावल यानी ब्लैक राइस (Black Rice) की खेती.
बता दे की सफ़ेद चावल के साथ-साथ अब काले चावल की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. कहा जाता है की ब्लैक राइस (Black Rice) कई बीमारियों जैसे शुगर. ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियों के लिए कारगर माना गया है.
जानकारी के मुताबिक इस चावल की खेती ज्यादातर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में होती है. लेकिन धीरे-धीरे इनकी खेती अन्य राज्यों में शुरू की जा रही है. बता दे की ये चावल पकाने के बाद अब रंग बदल लेता है. यानि इसे पकाने में ये ब्लैक से नीले-बैंगनी कलर का हो जाता है.
ये है कमाने का जरिया
किसानो के लिए इसकी खेती बहुत लाभदायक हो सकती है. क्योकि ये सफ़ेद चावल की अपेक्षा दोगुना बेचा जाता है. सफ़ेद चावल 80 रुपये से 100-150 रुपये किलो चावल बिकता है. वहीं इस चावल की कीमत 250 रुपये से शुरू होती है. ऑर्गेनिक काले धान की कीमत 500 रुपये प्रति किलो तक है. ऐसे में आप इसकी खेती कर लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है.