बिज़नेस

Budget 2022 Cryptocurrency: नए बजट में RBI की डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो टैक्स का पूरा खेल समझिए

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 Feb 2022 1:24 PM IST
Updated: 2022-12-26 06:59:02
Budget 2022 Cryptocurrency: नए बजट में RBI की डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो टैक्स का पूरा खेल समझिए
x
Budget 2022 Cryptocurrency: 1 फरवरी को जारी हुए बजट 2022-23 में वित्त मंत्री ने RBI की Digital Currency लाने और Cryptocurrency पर 30%टैक्स लगाने की बात कही है

Budget 2022 Cryptocurrency: देश का Union Budget 2022-23 1 फरवरी को संसद में पेश हो चुका है जिसको बजट कम भाषण ज़्यादा माना जा रहा है। ज़्यादा कुछ बदला नहीं है पर सरकार ने RBI की डिजिटल करेंसी और Cryptocurrency में 30% लगाने की बात कही है। गनीमत है कि क्रिप्टो को बैन नहीं किया इसी बात की ख़ुशी है बाकी टैक्स लगा देने से लोगों में निराशा बारबार देखने को मिल रही है।

Union Budget 2022 Hindi में पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर दीजिये कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। और क्रिप्टो सहित RBI की डिजिटल करेंसी का पूरा खेल समझने के लिए इसी आर्टिकल को तबियत से पढ़िए।

जो क्रिप्टो है वो करेंसी नहीं हो सकती

वित्त मंत्री निर्लमा सीतारमण ने ये साफ़ कह दिया है कि जो क्रिप्टो है वो करेंसी नहीं हो सकती। इसका मतलब आप देश में अमेरिका जैसे क्रिप्टो से कुछ खरीद नहीं सकते लेकिन इसकी ट्रेडिंग कर सकते हैं। और प्राइवेट डिजिटल करेंसी से होने वाली कमाई का 30% भी बतौर टैक्स सरकार को देना होगा। मतलब आपका फायदा तो सरकार का फायदा और आपका नुकसान तो आपका ही नुकसान।

उन्होंने कहा है कि हम ट्रांजेक्शन पर 1% TDS लगाकर हर लेन देन पर नज़र बनाए राख्नेगे। अभी के लिए क्रिप्टो और क्रिप्टो असेट क्या है इसपर ज़्यादा चर्चा नहीं हुई है और आगे इसपर विचार किया जाएगा।

RBI की Digital Currency से क्या होगा

बजट में वित्त मंत्री ने RBI की अपनी डिजिटल करेंसी लाने की बात कही है इसका मतलब यही है कि यह एक डिजिटल मुद्रा होगी जो वर्चुअल होगी आप इसे देख-छू नहीं सकते लेकिन इसकी वैल्यू रुपए जैसी ही होगी इससे आप कुछ भी खरीद-बेच सकेंगे। लेकिन इसकी वेल्यू क्रिप्टो जैसे बढ़ेगी-घटेगी नहीं।

  • RBI ब्लॉकचैन (Block chain) तकनीक से अपनी डिजिटल मुद्रा पेश करेगी
  • डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए RBI अपनी Digital currency लाएगा
  • इससे इफेक्टिव करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम बनेगा
  • RBI की डिजिटल करेंसी का नाम डिजिटल रुपया होगा (Digital Rupee)
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story