बिज़नेस

Brinjal Farming: शुरू करे बैगन की खेती का बिजनेस, घर बैठे 10 लाख रुपये की होगी कमाई

Brinjal Farming: शुरू करे बैगन की खेती का बिजनेस, घर बैठे 10 लाख रुपये की होगी कमाई
x
बैगन की खेती कर आप हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है.

Brinjal Farming: आज के समय में लोग नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस करना चाहते है. ऐसे में आपको भी अगर घर बैठे पैसे कमाना है तो आज हम ाको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप सालाना 10 लाख रूपए कमा सकते है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है बैंगन की खेती (Brinjal Farming) का बिजनेस.

बैंगन की खेती (Brinjal Farming) का बिजनेस कर 8 महीने से 12 महीने तक इसकी खेती चलती है. बैंगन की खेती से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

ऐसे करे बैगन की खेती

बैंगन की खेती करने के लिए सबसे पहले दो पौधों के बीच की दूरी का ध्यान रखना चाहिए. बता दे की पौधों और दो कतार के बीच की दूरी 60 सेंटीमीटर होनी चाहिए. बीज रोपण करने से पहले खेत की अच्छे तरीके से 4 से 5 बार जुताई करके खेत को समतल करना चाहिए. फिर खेत में जरूरत के मुताबिक, बेड बनाने चाहिए. बैंगन की खेती में प्रति एकड़ 300 से 400 ग्राम बीजों को डालना चाहिए. बीजों को 1 सेंटीमीटर की गहराई तक बोने के बाद मिट्टी से ढक देना चाहिए. बैंगन की फसल दो महीने में तैयार हो जाती है.

इतनी आएगी लागत

पूरे साल में बैंगन की खेती में आपको करीब 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं साल भर में एक हेक्टेयर से 100 टन तक बैंगन की पैदावार हो सकती है.

इतना होगा मुनाफा

बैंगन की फसल से कम से कम 10 लाख रुपये की कमाई होगी. यानी अगर 4 लाख रुपये की लागत निकाल दें तो आपको बैंगन की फसल से साल भर में करीब 6 लाख रुपये का मुनाफा होगा.

Next Story