बिज़नेस

BOB, SBI व HDFC ने किया ब्याज दरों में बदलाव, जानें

Shailja Mishra | रीवा रियासत
26 Feb 2022 5:39 PM IST
Updated: 2022-02-26 12:10:07
Bank Of Baroda Vacancy 2022
x

Bank of Baroda 

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एसबीआई (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC) में है तो आपके लिए खुशखबरी है।

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एसबीआई (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC) में है तो आपके लिए खुशखबरी है। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। सीनियर सिटीजन को बैंक पहले से ही 0.50% का अतिरिक्त ब्याज देता है।

1 वर्ष से कम पर 4.4% ब्याज:

बैंक 7 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.80 फ़ीसदी का ब्याज देता है। बैंक की तरफ से किए गए बदलाव के बाद 46 दिन से 180 दिन की मैच्योरिटी पर 3.7% और 181 से 270 दिन की मैच्योरिटी पर 4.30% का ब्याज मिलेगा। 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज 4.4 फ़ीसदी है।

अधिकतम ब्याज दर:

1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5% है। 1वर्ष से अधिक और 3 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर 5.1% है। 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम एफडी पर 5.25 फ़ीसदी ब्याज है। 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की FD के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25 फ़ीसदी ब्याज दर दे रहा है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक और एसबीआई की तरफ से भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। इसका सीधा फायदा नई एफडी कराने वाले लोगों को मिल रहा है।

2.80 से 5.25% तक ब्याज दरें:

bank of baroda ने 25 फरवरी से फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद BOB की नई ब्याज दरें 7 दिन से 10 साल के बीच मैच्योरिटी के लिए 2.80% से 5.25 प्रतिशत की हो गई है।

एचडीएफसी में एफडी पर मिलने वाला ब्याज:

7 से 14 द‍िन तक…2.50 %

15 से 29 द‍िन तक…2.50 %

30 से 45 द‍िन तक…3.00 %

46 द‍िन से 60 द‍िन तक…3.00 %

61 द‍िन से 90 द‍िन तक…3.00 %

91 द‍िन से 6 महीने तक…3.50 %

6 महीना 1 द‍िन से 9 महीने तक…4.40%

9 महीना 1 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए…4.40%

1 साल तक के ल‍िए…5.00%

1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक के ल‍िए…5.00%

2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक के ल‍िए…5.20%

3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक के ल‍िए…5.45%

5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक के ल‍िए…5.60 %

एसबीआई में एफडी पर मिलने वाला ब्याज:

7 द‍िन से 45 द‍िन तक…2.90 %

46 द‍िन से 179 द‍िन तक…3.90 %

180 द‍िन से 210 द‍िन तक…4.40 %

211 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए…4.40 %

1 साल से अध‍िक और दो साल से कम के ल‍िए…5.10 %

2 साल से अध‍िक और 3 साल से कम के ल‍िए…5.20 %

3 साल से अध‍िक और 5 साल से कम के ल‍िए…5.45 %

5 साल से 10 साल तक के ल‍िए…5.50 %

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story